सरगुजा

समायोजन व जॉब गारंटी की मांग को लेकर विद्युत कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
02-May-2023 8:44 PM
समायोजन व जॉब गारंटी की मांग को लेकर विद्युत कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मई। छ.ग. रा.वि.वित.कं.मर्या., अ.पुर स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडरों ने विभाग में समायोजन कर जॉब गांरटी देने की मांग को लेकर अंबिकापुर नगर के एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच शाखा के सामने मंगलवार को धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अति मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।

कर्मचारियों की मांग है कि मीटर एवं रीडिंग का कार्य 10 से 15 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। जिसका राशि 4,000 से 7,000 दिया जा रहा है, जो आज की महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए बहुत ही कम है। इतने कम पैसों में परिवार चलाना एवं बाल-बच्चों का पालन-पोषण करना बहुत ही मुश्किल है। जिससे हम लोगों को कहीं ना कहीं से कर्ज लेकर परिवार चलाना पड़ता है।

हम सभी स्पॉट मीटर रीडरों को विद्युत विभाग में समायोजन कर जॉब गांरटी दी जाए।

वर्तमान में स्पॉट मीटर रीडरों का भुगतान समय पर अनुबंध के अनुसार प्रत्येक माह दिया जाए। स्पॉट मीटर लगाने से हम मीटर रीडर बेरोजगार न हो, की गांरटी दी जाए।

उक्त ज्ञापन का विभाग द्वारा कोई जावब नहीं मिल पाया है, साथ ही साथ शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अनेकों बार संघ द्वारा कार्यपालन निर्देशक, डगनिया, रायपुर,कार्यपालन निदेशक, समस्त संभाग कार्यपालन कनिष्ठ यंत्री को भी दिया गया जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाने के कारण स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर संघ द्वारा 1 मई को कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन किया। रीडरों द्वारा काम बंद करने पर सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news