सरगुजा

सरकारी जमीन को पट्टे की बता जेसीबी मशीन से रोड को खोद बना दिया खेत
02-May-2023 8:46 PM
सरकारी जमीन को पट्टे की बता जेसीबी मशीन से रोड को खोद बना दिया खेत

ग्रामीणों ने की जनदर्शन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मई। सरकारी जमीन को पट्टे की बताकर जेसीबी मशीन से रोड को खोद खेत बना देने का मामला सामने आया है। ग्राम सिकिलमा के ग्रामवासीयों ने इसकी शिकायत जनदर्शन में की है।

ग्राम सिकिलमा के ग्रामवासियों के ग्राम वासियों ने बताया कि गोठान रोड जो बना है यह आदिकाल से पगडन्डी मार्ग था। जिसे लगभग 15-20 वर्ष से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से मूरमी करण रोड़ बनाया गया था। जिसमें ग्राम पुरकेला के श्रीराम बकश आ. बसीया द्वारा अपने पट्टे का जमीन कह कर रात्रि में जसीबी मशीन से रोड को खोदकर खेत बना दिया गया है। जिसमें ग्रामीणों को गोठान में गाय बैल मवेशी ले जाने में बहुत परेशानी हो रहा है। जिसे देखकर ग्रामीणों के कहने पर सरपंच कलुराम एवं बीडीसी अलविस लकड़ा के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर आने जाने भर के लिए रोड बना दिए थे लेकिन राम बकश द्वारा पुन: मार्च माह 2021 में रोड में मेड बनाकर खेत बना दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने का एवं मवेशी लाने ले जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उसी रोड पर पंचायत द्वारा 7 लाख रूपये की लागत से पूर्व सरपंच श्री रामपाल द्वारा पुल का भी निर्माण कराया गया है। जमीन के अभाव में उसी रोड के बीचो-बीच बच्चों का खेल मैदान पंचायत द्वारा बनाया गया है। जो रोड गोठान, मंदिर ग्राम सखौली, बरकेला, नवापारा, आमादरहा, कुबेरपुर, बकालो, करजी रोड में मिलाती है। जिसमें लोगों का आना जाना हमेशा बना रहता है। जो कि रोड़ के बंद कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने उक्त बंद रोड को पुन: चालू कराने की मांग की है ताकि मवेशियों को गोदान में पानी पिलाने के लिए रास्ता मिल सके एवं सभी ग्रामवासी को आने जाने में सुविधा मिल सके। जनदर्शन में शिकायत करने वालों में सरपंच कल्लू राम, शिवानंद प्रसाद ,घासीराम, साधु राम, हरी राम कुजूर, विकास गुप्ता ,सूरज ,देवलाल, विवेक, जवाहरलाल, बलराम, गौरीशंकर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news