सरगुजा

सेजेस केशवपुर स्कूल की एक पहल समर क्लास
03-May-2023 2:41 PM
सेजेस केशवपुर स्कूल की एक पहल समर क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 मई। मई महीने में जब बच्चों के स्कूल की छुट्टी हो जाती है तो वे निजी संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे समर क्लास ज्वाइन कर लेते है। शहरों में बहुत सारी संस्था है जो समर क्लास कराते हैं और फीस भी लेते है।

ग्रामीण अंचल के बच्चे या तो फीस देने में असमर्थ होते हैं अथवा उनके घर से शहर की दूरी अधिक होने के कारण वे समर कैंप अथवा समर क्लास ज्वाइन नहीं कर पाते हैं। इन वंचित ग्रामीण बच्चों के परिस्थितियों पर विचार कर सेजेस केशवपुर में पदस्थ प्राचार्य संतोष कुमार साहू के निर्देशन में इस वर्ष निशुल्क समर कैंप प्रारंभ किया गया है  ताकि ग्रामीण अंचल के बच्चे भी इसमें शामिल हो तथा मनोरंजन के साथ कुछ नवाचार भी सीख सकें और अपने को बेहतर बना सके।

समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं गणित जैसे कठिन विषय को रुचिकर बनाने का पहल किया जा रहा है। समर कैंप की इंचार्ज नीतू सिंह यादव  एवं जैसी एंब्रोस ने बताया कि इस क्लास में वैदिक मैथ्स नीतू यादव,पेंटिंग पुष्पांजलि, स्कैचिंग प्रीति अग्रवाल, डांस और ड्रामा साक्षी पांडे, जानवी श्रीवास्तव, कैलियोग्राफी संस्कृति श्रीवास्तव एवं सतीश भाई पटेल एवं स्पोकन इंग्लिश जेसी एंब्रोस द्वारा सिखाया जा रहा है। वहीं संस्था में पदस्थ अन्य शिक्षक प्रवेश प्रक्रिया में संलग्न हैं तथा शेष शिक्षक विद्यालय के अन्य कार्य कर रहे हैं।

समर कैंप प्रारंभ किए जाने को लेकर अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई तथा बोले कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत ही जरूरी है। बच्चों ने भी सभी विधाओं को सीखने में अपनी रुचि दिखाई। अभिभावकों ने भी हर्ष जताया की ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए ये बहुत ही अच्छी शुरुआत है। भाग ले रहे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news