सरगुजा

धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता व गबन करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
03-May-2023 8:01 PM
धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता व गबन करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 3 मई।
धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता एवं गबन करने वाला फरार आरोपी समिति प्रभारी को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था। आरोपी के कब्जे से दो चेक सहित घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कमल नयन पाण्डेय निवासी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर ने थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा धान खरीदी में अनियमितता बरतते हुए 1550 क्विंटल धान कुल किमती 3162000 रुपए का धान समिति से गबन होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 409, 120 (बी) भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में शामिल फरार आरोपी देवरूप राजवाड़े साकिन पीपरखर लखनपुर की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में धोखाधड़ी कर गबन किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मामले में पूर्व में आरोपी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, आरोपी देवरूप राजवाड़े के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं 2 चेक बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news