सरगुजा

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ठेकेदार संघ सख्त विरोध में सरगुजा-बलरामपुर के क्रशर रहे बंद
03-May-2023 8:15 PM
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ठेकेदार संघ सख्त विरोध में सरगुजा-बलरामपुर के क्रशर रहे बंद

कल कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
मामला ठेकेदारों के वाहन जब्त करने का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 3 मई।
पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा ठेकेदारों के वाहनों पर गौण खनिज का पीट पास नहीं होना बताते हुए कई वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त करने का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रशासन के इस कार्रवाई को लेकर ठेकेदार संघ में काफी आक्रोश है। बुधवार को ठेकेदार संघ ने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए सरगुजा एवं बलरामपुर जिला के समस्त क्रशर को बंद कर दिया।

ठेकेदार संघ के संभागीय अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि प्रशासन गौण खनिज का पीट पास नहीं होना बताते हुए वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है, जबकि पूरे भारत में वेस्टेज मिक्स मटेरियल का कोई गौण खनिज पीट पास नहीं बनता है। ठेकेदार संघ पुलिस व माइनिंग द्वारा किए गए इस कार्रवाई का विरोध जताया है एवं जब्त किए गए वाहनों को निशर्त छोड़े जाने की मांग की है।

संभागीय अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है गुरुवार को सरगुजा कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देकर प्रशासन के इस कार्रवाई से अवगत कराएंगे,वही ठेकेदार संघ के पक्ष में उचित निर्णय नहीं लिए जाने पर पूरे सरगुजा संभाग में निर्माण कार्य बंद कर दिए जाने की चेतावनी संघ ने दी है।

गौरतलब है कि गत 1 मई को सरगुजा पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम ने एडिशनल एसपी एवं माइनिंग ऑफिसर श्री साहू के नेतृत्व में सडक़ निर्माण में लगे वाहनों पर खनिज का पिट पास नहीं होना बताकर कार्रवाई की थी। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद ठेकेदार संघ के संभागीय अध्यक्ष अतुल सिंह ने एसडीएम धौरपुर को ज्ञापन सौंप अवगत कराया था कि लुण्ड्रा विधान सभा अन्तर्गत बरियो से धौरपुर मार्ग 15 किमी लुण्ड्रा से रघुनाथपुर मार्ग 27 किमी एवं बिलासपुर से लुण्ड्रा 18.5 किमी रोड निर्माण का कार्य तीव्रगति से चल रहा है। वर्षा ऋतु से पूर्व कार्य में डामर करने का विभाग द्वारा दबाव दिया जा रहा है, लेकिन 1 मई को रोड निर्माण में लगी कई वाहनों को धौरपुर थाना में नियम विरूद्ध खड़ा किया गया है। जबकि जीएसबी / डब्ल्यूएमएम का कोई गौण खनिज पीट पास नहीं होता है एवं 230 रू. प्रति घन मीटर ठेकेदार के बिल से काट लिया जाता है।

ठेकेदार संघ ने वाहन को निशर्त रिहा करने अन्यथा पूरे संभाग के निर्माण कार्यों को रोक दिए जाने की चेतावनी दी थी। प्रशासन द्वारा कोई उचित पहल नहीं किए जाने से बुधवार को सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के समस्त क्रेशर  को बंद कर संघ ने विरोध जताया है एवं आने वाले एक-दो दिन में पूरे सरगुजा संभाग में कार्य बंद करने की चेतावनी दी है। ठेकेदार एवं प्रशासन में इस ठनी के बाद निर्माण कार्य पूरे तरीके से प्रभावित होने की आशंका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news