सरगुजा

नियमों का उल्लंघन, 7 अलग-अलग विस्फोटक भण्डारण सीलबंद
03-May-2023 8:17 PM
नियमों का उल्लंघन, 7 अलग-अलग विस्फोटक भण्डारण सीलबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,3 मई।
जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण विस्फोटक भण्डारण स्थलों का निरीक्षण किया। नियमों के उल्लंघन होना पाए जाने पर 7 अलग-अलग मैगजीन को सीलबंद  की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल एवं खनिज निरीक्षक विवेक साहू, नायब तहसीलदार रवि भोजवानी एवं संयुक्त टीम द्वारा 7 विस्फोटक भण्डारण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा आसानडीह धौरपुर स्थित महामाया एक्सप्लोसिव के 2 मैगजीन एवं सूरज केमिकल मैगजीन के एक मैगजीन, दुंदु धौरपुर स्थित श्री साईं मिनरल्स के 2 मैगजीन एवं कुदर धौरपुर स्तिथ माँ अम्बे इंटरप्राइजेज के एक मैगजीन, कोट रघुनाथपुर स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के एक मैगजीन मे विस्फोटक भण्डारण स्थल में विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 2008 के नियमों का उल्लंघन होना पाए जाने पर सिलबंद की कार्रवाई करते हुए मैगजीन संचालकों को 7 दिवस का समय देकर मैगजीन संचालन हेतु आवश्यक प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए गए। मामले में आवश्यक प्रबंध नहीं किये जाने पर लाइसेंस निलंबन की अग्रिम कार्रवाई किये जाने की सूचना दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news