सरगुजा

लंबे अरसे बाद महामाया एयरपोर्ट पर 9 सीटर प्लेन से ट्रायल शुरु
04-May-2023 8:20 PM
लंबे अरसे बाद महामाया एयरपोर्ट पर 9 सीटर प्लेन से ट्रायल शुरु

  एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री सिंहदेव, अमरजीत एवं डहरिया ने सरगुजा वासियों को दी बधाई  

ट्रायल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 को आएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 4 मई।
मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का लंबे अरसे बाद 9 सीटर प्लेन से ट्रायल की शुरुआत हो गई है। सरगुजा संभाग के लोगों को जल्द अब हवाई सेवा का लाभ मिलने वाला है।

गुरुवार को रायपुर से टेकऑफ कर माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर 9 सीटर प्लेन पहुँचा, इसका जायजा लेने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया पहुँचे।

प्लेन के कैप्टन पंकज जायसवाल ने बताया कि आज 9 सीटर विमान से रनवे का ट्रायल किया गया है जो कि बहुत ही अच्छा बना है, और कल वाईपी ट्रायल के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आएंगे, और इसके बाद डीजीसीए की टीम आकर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी, तब लाइसेंस के लिए अपील की जाएगी, उसके बाद ही उड़ान सेवा प्रारंभ हो सकेगा। साथ ही कहा कि 1 घंटे की दूरी के हिसाब से 2500 किराया होगा, वहीं विमान जैसे ही लैंडिंग किया, ढोल नगाड़ों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया एवं कैप्टन व अन्य स्टाफ सहित सभी को बधाई दी।

हवाई सेवा प्रारंभ होना क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष का विषय- सिंहदेव
ट्रायल उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने क्षेत्रवासियों हर्ष का विषय है कि यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होगी। हवाई पट्टी बनने के बाद ये पहली टेस्ट लैंडिंग है, जो हम सब के लिए उत्साह की बात है। दशको से इस बात का  इंतजार था, अब इस मामले में आगे बढ़  गए है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि  9 से 12 मई के बीच में डीजीसी की टीम आ सकती है। निरीक्षण करने के लिए और अंतिम निरीक्षण करने के बाद हो सकता है कि एक महीने के भीतर परमिशन मिल जाए। सी ग्रेट और सी 3 ग्रेट वाली नाइट लैंडिंग की परमिशन मिलना बाकी है उसका परमिशन मिलने की संभावना है  और फिर हवाई जहाज उतर सकेगा।

आगे टीएस सिंह देव ने बताया कि कैप्टन से बातचीत के दौरान कैप्टन ने बताया कि  काफी अच्छी लैंडिंग हुई है,  किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है,जबकि पूर्व में  रनवे पर  लहर जैसी स्थिति  रहती थी, हालांकि  बड़ी जेट के लिए 500 मीटर  और जगह लग सकती है,  जिसके लिए  गांव वालों से चर्चा कर उनकी सहमति लेनी पड़ेगी  और अगर  बात बन जाती है तो  फिर बड़े जहाज भी  यहां उतर सकेंगे।

आगे सिंहदेव ने कहा कि आज जो ट्रायल लैंडिंग जहाज आई है, वह सी 90 है यह छोटी जहाज है, यहां जो जहाज उतरेगी एटीआर व 72 सीटर रहती है, वह आराम से इस रनवे पर उतर सकती है। सिंहदेव  ने आगे कहा कि  कैप्टन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि  यह जो रनवे है, उसकी विजुअलिटी 25 किलोमीटर की है, जो की बड़ी आसानी से यहां से भी रनवे को देखा जा सकता है।

जिसे श्रेय लेना हो लें, हमारा लक्ष्य हवाई सेवा प्रारंभ कराना-अमरजीत
दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि टेस्टिंग टीम एयरपोर्ट के बारे में काफी अच्छा बोले है,रनवे को भी उच्च क्वालिटी का बताया जो हमारे लिए प्लस प्वाइंट है। सरगुजा के लिए हवाई सेवा मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, हालांकि यहां के लोगों को काफी लंबी प्रतीक्षा करना पड़ा लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां जितना पैसा चाहिए था दिया। अधिकारियों ने भी खूब मेहनत की और रिकॉर्ड टाइम में एयरपोर्ट बना दिया। टेस्टिंग टीम और पायलट से बातचीत हुई, उन्होंने यहां के रनवे को उच्च क्वालिटी वाला बताया, जिससे आगे का रास्ता खुल गया है।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि जिसको श्रेय लेना है ले हमको श्रेय नहीं लेना, हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि यहां जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू हो। हमारे लिए तो खुशी की बात है कि यहाँ से हवाई सेवा की शुरुआत की पहली कड़ी की शुरुआत हो गई है।

मंत्री अमरजीत भगत ने सफल लैंडिंग के लिए सरगुजावासियों को बधाई दी है और अब शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारंभ होने की बात कही।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अंबिकापुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा प्रारंभ होने पर पत्रकारों को भी बारी-बारी से हवाई यात्रा कराई जाएगी।

मंत्री व विधायकों ने भरी उड़ान
ट्रायल लैंडिंग में पहुंची 9 सीटर विमान में  कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद, विधायक प्रीतम राम, कलेक्टर कुंदन कुमार ने उड़ान भरी और टेस्टिंग किया। सफल टेक ऑफ और पुन: लेंडिंग से सभी लोग काफी उत्साहित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news