सरगुजा

सरकारी जमीन फर्जीवाड़े मामले में आया नया मोड़, मंत्री अमरजीत के निवास पहुँचे ग्रामीण
04-May-2023 8:26 PM
सरकारी जमीन फर्जीवाड़े मामले में आया नया मोड़, मंत्री अमरजीत के निवास पहुँचे ग्रामीण

कहा मंत्री की छवि धूमिल करने के लिए भाजपा व अन्य लोगों ने किया राजनीतिक षड्यंत्र
मंत्री भगत ने कहा सांच को आंच नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 4 मई।
बीते दिनों बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत भटकों में शासकीय भूमि को फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया था,जिसमें भाजपा ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के तथाकथित निज सचिव को दोषी बताकर ज्ञापन सौंपा था। अब इस मामले का पूरा सच उजागर हो चुका है।

गुरुवार को भटकों ग्रामवासी बड़ी तादाद में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निवास पहुँचकर मंत्री अमरजीत भगत की जो छवि धूमिल हुई, उसके लिए माफी मांगी।

फर्जीवाड़े में भाजपा नेता ही निकला मास्टरमाइंड
इस मामले में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अवैध पट्टाधारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए थे, 4 सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की, जिसमें जानकारी मिली कि भाजपा नेता अमित गुप्ता ने पटवारी की मदद से फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। इस मामले में पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया, मामले की कार्रवाई आगे जारी हैं।

बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुँचे मंत्री के निवास
गुरुवार को भटकों ग्रामवासी मंत्री अमरजीत भगत के निवास पहुँचे, और बताया कि हमें तो मालूम नही था हमें मंत्री जी का नाम लेकर झूठी शिकायत करने के किये कहा गया था, ये सब भाजपा व अन्य दलों ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र किया था, जब हमें इसकी जानकारी मिली तो हम मंत्री जी के निवास पर उनसे क्षमा मांगने आये हैं।

ग्राम पंचायत भटकों के ग्रामीण रामप्रसाद मरावी ने बताया कि अवैध पट्टाधारियों ने पटवारी की मदद से शासकीय भूमि को रजिस्ट्री करवाया जा रहा था, जिसकी शिकायत हमने की थी। जांच टीम गाँव आयी थी, उन्होंने मामले की जांच की, मंत्री अमरजीत भगत जी के नाम का कन्फ्यूजन हो गया था, हम ग्रामवासियों ने उन पर आरोप नहीं लगाया था, हम तो उनसे मांग करने आये है कि जो जमीनों पर बरसों से काबिज हैं, उनको परेशानी न हो। मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया है कि आप लोगों को परेशानी नही होगी।

सरपंच  गणेश्वरी मरावी ने बताया कि हम सब ग्रामवासी मंत्री जी के निवास आये हैं। भटकों जमीन मामले को राजनीतिक ढंग देकर मंत्री का नाम उछाला गया, हम ग्रामवासी ने उनका नाम कभी नहीं लिया, हम सब यहाँ उनसे आग्रह करने आये हैं कि कई पीढ़ी से जो काबिज है उन्हें परेशानी न हो।

मंत्री अमरजीत भगत ने शासकीय भूमि फर्जीवाड़े के मामले में कहा ‘सांच को आंच नहीं’  जो गलती किया ही नहीं उसको डरने की क्या जरूरत, लोगों ने मांग किया ज्ञापन दिया, मुझको आश्चर्य हुआ कि मंत्री की शह पर हो रहा है, ऐसा आरोप एकाएक कौन लगा रहा हैं,  मैंने एक्शन लिया जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए, भाजपा व अन्य लोगों ने कई जगहों पर इसी तरह के मामले हैं, इस पर मैंने पूरे जिले में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, ग्रामवासी आज मेरे  निवास पर मुझसे मिलने आये है, और बरसों से काबिज लोगों की मांग है कि हमें इस जांच दायरे से अलग रखा जाए। मैंने सभी आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी। किन्तु जो आरोपी और कब्ज़ाधारी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news