सरगुजा

जमीन घोटाले को लेकर भाजपा ने दिया धरना, जांच की मांग
04-May-2023 8:29 PM
जमीन घोटाले को लेकर भाजपा ने दिया धरना, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बतौली,4 मई।
विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत भटको और करदना में जमीन घोटाले  सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी सरगुजा विरोध प्रदर्शन के लिए अब सामने आ गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत भटको के ग्राम वासियों ने थाना बतौली में एक आवेदन दिया था कि भूपेंद्र यादव एवं पटवारी कंचराम के सहायक हेमंत यादव द्वारा अपने एवं अपने पिता के नाम से कई एकड़ जमीन  करा लिए हैं ।

अंबिकापुर के कुछ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा भी जमीन अपने नाम कराने की बात सामने आने पर मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा कलेक्टर को एक जांच समिति बना कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा आज भारत माता मंदिर बतौली बगीचा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि विकासखंड बतौली की ग्राम पंचायत भटको और करदना ही नहीं सीतापुर विधानसभा के मैनपाट, बतौली, नावानगर के दर्जनों गांव जो सभी पहाड़ी,वनाच्छादित क्षेत्रों में इस प्रकार की अनियमितता हुई है। कांग्रेसियों ने हजारों एकड़ जमीन को अपने नाम पर करा कर पट्टा बनवा लिया है।जब तक इस प्रकरण में संपूर्ण जांच नहीं होती,तब तक हमारा यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

भारतीय जनता पार्टी के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल बतौली के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, भाजपा मंडल बतौली के प्रभारी रोशन लाल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रज्जू राम, भाजपा मंडल के महामंत्री निशांत कुमार गुप्ता, ईश्वर यादव,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बतौली नरेंद्र सिंह, बंशीधर उरांव के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की उपस्थिति में राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव को सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि ग्राम पंचायत भटको एवं करदना के साथ साथ विकासखंड बतौली के समस्त ग्राम पंचायतों में जो भी शासकीय पट्टा जारी किया गया है,उसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news