कोण्डागांव

कब-बुलबुल समर क्लास में बच्चे सीख रहे विभिन्न विधाएं
04-May-2023 9:40 PM
कब-बुलबुल समर क्लास में बच्चे सीख रहे विभिन्न विधाएं

संकुल प्राचार्य ने समर क्लास का जायजा ले की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  4 मई।
संकुल प्राचार्य शिव कुमार तिवारी एवं संकुल समन्वयक उमेश भारती ने शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंदरी में राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना मध्यान्ह भोजन खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडा गांव से संबंध कब- बुलबुल टीम मुरारीपारा बड़े बेंदरी द्वारा चलाए जा रहे समर क्लास का जायजा लिया। 

इस दौरान कब -बुलबुल टीम के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं के द्वारा बनाए हुए कागज के गुलदस्ते भेंट कर संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक का स्वागत किया। इस दौरान संकुल प्राचार्य शिवकुमार तिवारी एवं संकुल समन्वयक उमेश भारती ने कब- बुलबुल टीम शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा द्वारा चलाए जा रहे समर क्लास की प्रशंसा करते हुए संकुल क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संरक्षक एवं कलेक्टर दीपक सोनी, राज्य आयुक्त (स्काउट) प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव, के मंशानुरूप एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)भीषभदेव साहू, जिला सचिव चमन लाल सोरी के मार्गदर्शन एवं कब- मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में कब- बुलबुल टीम मुरारीपारा बड़ेबेन्दरी में 17 अप्रैल से 6 वर्ष से 12 वर्ष आयु वर्ग के प्राथमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं हेतु समर क्लास का संचालन किया जा रहा है। इस समर क्लास में विविध विधाओं जैसे चित्रकला, सुलेख लेखन कार्य, मृदा शिल्प निर्माण, कागज से विविध वस्तुओं का निर्माण, कबाड़ के जुगाड़ से वस्तुओं का निर्माण एवं मुख्य रूप से लोक नृत्य एवं देशभक्ति पर आधारित डांस के साथ समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news