कोण्डागांव

आत्मानंद स्कूल के समर कैम्प में 200 से अधिक बच्चे हो रहे हैं शामिल
04-May-2023 9:44 PM
आत्मानंद स्कूल के समर कैम्प में 200 से अधिक बच्चे हो रहे हैं शामिल

कोण्डागांव, 4 मई।  कोण्डागांव में गर्मी छुट्टी के दौरान बच्चों में विभिन्न कलाओं एवं प्रतिभाओं के विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कलाओं एवं विधाओं का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है।
 
 जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा कोण्डागांव में भी एक से 20 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ एक मई को जनप्रतिनिधि सुखबती मरकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा संस्था के प्राचार्य टेरेसा फ्रॉसीस, प्रधान अध्यापिका प्राशा मनीषा मसिह द्वारा संस्था के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में किया गया द्य 20 दिन तक चलने वाले इस समर कैम्प में प्रतिदिन 8 अलग अलग प्रकार की गतिविधियों का छात्र छात्रओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस समर कैम्प में जिले के 200 बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसमें बच्चों को डांस, पेंटिंग, तबला, शिल्प, कटाई, चित्रकला, शिल्प खिलौने, नैतिक शिक्षा, सामाजिक जागरुकता सहित अनेक गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है।

 गुरुवार को इस समर कैम्प का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा भी किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र  छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को इस समर कैम्प को बेहतर बनाने हेतु सुझाव भी दिये। इस समर कैम्प में शामिल होने के लिए बच्चे एवं उनके परिजन 05 मई तक पंजीयन करवा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news