बीजापुर

तेंदूपत्ता टूटने से पहले ग्रामीणों ने नगद भुगतान की रखी मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
04-May-2023 9:48 PM
तेंदूपत्ता टूटने से पहले ग्रामीणों ने नगद भुगतान  की रखी मांग,  विधायक को सौंपा ज्ञापन

1 मई से तोडऩा था तेंदूपत्ता, सवा लाख मानक बोरा का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,   4 मई।
तेंदूपत्ता का सीजन आते ही ग्रामीणों ने एक बार फिर से तेंदूपत्ता तोड़ाई के नगद भुगतान की मांग रखी है। ग्रामीणों ने अपनी इस मांग से क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। 

गुरुवार को जांगला क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से उनके भैरमगढ़ स्थित आवास में पहुँचकर उनसे बात की और इस वर्ष तेंदूपत्ता तोड़ाई का नगद भुगतान किए जाने की मांग कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि बीजापुर जिला संवेदनशील एवं दुर्गम इलाका होने के कारण यहाँ बैंकों की कमी है, और जो बैंक है, वह ज्यादा दूर होने की वजह से भुगतान लेने जाना संभव नहीं हो पाता। तेंदूपत्ता ग्रामीणों के आय का मुख्य स्रोत है। इसलिए उनकी मांग है कि तेंदूपत्ता तोड़ाई का भुगतान नगद किया जाए। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे उनकी मांगों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान पोदिया, रामलु पोयाम, बुधराम पोयाम, आयतु, रामू कुहरामी, चैतराम कोवासी, सोनधर कोवासी, मनीराम, भूपेंद्र कोरसा व रमेश बेंजाम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञात हो कि जिले में 1 मई से तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार 4 मई तक तोड़ाई का काम शुरू नहीं हो पाया था। बीजापुर वनमंडल के अंतर्गत इस बार 28 समितियां व 562 फड़ बनाये गए है। वहीं इस वर्ष वनमंडल ने 1 लाख 21 हजार 600 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news