बीजापुर

सहायक शिक्षक सस्पेंड, डीईओ ने की कार्रवाई
05-May-2023 3:15 PM
सहायक शिक्षक सस्पेंड, डीईओ ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 मई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने व संस्था से नदारत रहने के चलते एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं। 
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक के करकेली कन्या आश्रम शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी बलराम यादव के बगैर सूचना के संस्था से नदारत होने की शिकायत मिली थी। तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं। 

डीईओ बघेल ने बताया कि सहायक शिक्षक पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील, नियम 1966 के नियम 9 के अधिनियम (1) के तहत उक्त कार्रवाई की गई हैं। 
निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक बलराम यादव का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उसूर निर्धारित किया गया हैं। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ज्ञात हो कि इन दिनों जिला शिक्षा अधिकारी ऐक्शन मोड़ पर हैं। वे लगातार जिले के स्कूल आश्रमो का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ कार्य में लापरवाही बतरने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news