कोण्डागांव

कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को वनाधिकार पट्टा देने प्रतिबद्ध- मरकाम
05-May-2023 8:48 PM
कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को वनाधिकार पट्टा देने प्रतिबद्ध- मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 मई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम  ने अपने विधानसभा क्षेत्र के माकड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारागांव में 35 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा का वितरण किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत हाडीगांव में नाली निर्माण,चबुतरा निर्माण व शेड निर्माण, 2 सीसी सडक़ निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार 2005 से पहले वन भूमि में काबिज हर वर्ग को वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। जब छग में डॉ रमन सिंग के नेतृत्व की भाजपा सरकार सत्ता में थी तब उन्होंने 6 लाख से ज्यादा वनाधिकार पत्र के आवेदन खारिज कर दिया था और वनाधिकार पट्टे के हकदार ग्रामीणों को पट्टे से वंचित कर दिया था, लेकिन छग में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद सभी निरस्त आवेदनों की पुन: समीक्षा कर सभी वर्गों को ध्यान में रखकर हकदार  हितग्राहियों को उनका हक वनाधिकारी पट्टा प्रदाय करने का काम कर रही है।
 
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती  पटेल, जिलापंचायत सदस्य रमिला ब्रह्मा मरकाम, हेमलाल बघेल, माकड़ी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौतम साहू, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रामकुमार कश्यप, ब्लाक कांग्रेस माकड़ी अध्यक्ष शंकर मण्डावी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुकली पोयम, विधायक प्रतिनिधि माकड़ी संग्राम मरकाम,बुधराम नेताम, गजेंद्र राठौर, परियोजना सलाहकार मंडल सदस्य विनोद सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित शोरी, अमित मरकाम, हडीगांव मरकाम मेडम, सोमनाथ कोर्राम मण्डल अध्यक्ष रांधना गोकुल प्रधान, बुधराम सागर, संजय नेताम, ब्रह्मा मरकाम, भंगी पटेल, निरंजन वैष्णव,ज्योतिष मरकाम,बीरेंद्र पांडये, सुरेश नेताम, सहित कांग्रेसी व ग्रामीण जन भारी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news