कोण्डागांव

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
06-May-2023 3:04 PM
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

हाईकोर्ट के आदेश बाद कलेक्टर आज सुनेंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 मई।
केशकाल नगर पंचायत में कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा कांग्रेस के ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से नगर का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी ने इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पांच बिंदुओं की शिकायत की है। जिस पर न्यायालय ने कोंडागांव कलेक्टर को सभी बिंदुओं की जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि आगामी 8 मई को होने वाले फ्लोर टेस्ट में क्या कांग्रेस अपने पार्षदों को पुन: अपने पाले में लेकर अविश्वास प्रस्ताव निरस्त करने में सफल होती है। अथवा भाजपा बहुमत हासिल कर अपने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाती है यह भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

फ्लोर टेस्ट से पहले कई पार्षद नगर से नदारद
ज्ञात हो कि कुछ ही महीनों के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों के बीच नजर आ रही तालमेल की कमी के संकेत अच्छे नजर नहीं आ रहे है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा अपने पार्षदों के साथ बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान करने का आग्रह किया गया था। वहीं सूत्रों की मानें तो फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले भाजपा व कांग्रेस के कुछ पार्षदों का अचानक गोवा के लिए रवाना होने की जानकारी भी मिल रही है। 

हाईकोर्ट ने कलेक्टर को जाँच करने दिया निर्देश
इस संबंध में न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान का कहना है कि केशकाल में हो रहे विकासकार्यों व शांतिपूर्ण वातावरण से नाखुश कुछ लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया है। हमने इस प्रस्ताव में हुई त्रुटियों से सम्बंधित आवेदन लेकर माननीय हाई कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत दर्ज करवाया है। जिस पर हाईकोर्ट ने हमारे द्वारा दिए शिकायत पर कलेक्टर को सुनने व जांच करने निर्देशित किया है। शनिवार को कलेक्टर के द्वारा हमारी शिकायत सुनी जाएगी। कांग्रेस के सभी पार्षद पूर्णत: हमारे पक्ष में हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह अविश्वास प्रस्ताव जल्द ही निरस्त होगा। 

कांग्रेसी पार्षद यदि संगठन का समर्थन नहीं करते हैं होंगे निष्कासित
पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि भाजपा के कुछ लोगों ने कांग्रेसी पार्षदों को दिग्भ्रमित किया है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे पार्षद कांग्रेस संगठन की बात मानेंगे न कि किसी व्यक्ति विशेष की बात को महत्व देंगे। मेमन ने कहा कि इस चुनाव हेतु पीसीसी महामंत्री रवि घोष पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। तथा यदि किसी कांग्रेसी पार्षद के द्वारा संगठन की मंशा के विरुद्ध वोट दिया जाता है तो उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

आदिवासी उपाध्यक्ष होने के कारण मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नगर पंचायत उपाध्यक्ष बिहारी शोरी ने बताया कि मैं 18 सालों से जनप्रतिनिधि हूं। सरपंच व तीन बार का पार्षद हूं, लेकिन आज तक मेरे खिलाफ ऐसी परिस्थिति नहीं बनी थी। शायद मैं आदिवासी हु इसीलिए लिए मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news