कोण्डागांव

कांग्रेस नेता अमीन ने कहा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ होनी चाहिए बैन, वहीं भाजपा नेता चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ में हो टैक्स फ्री
06-May-2023 8:44 PM
कांग्रेस नेता अमीन ने कहा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ होनी चाहिए बैन, वहीं भाजपा नेता चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ में हो टैक्स फ्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 मई।
फि़ल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर पूरे देश भर में राजनीति गर्मायी हुई है, वहीं एक पक्ष इस फिल्म के समर्थन में है तो वहीं दूसरा पक्ष इस फिल्म का विरोध कर रहा है। 

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमीन मेमन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी एक धर्म को नीचा दिखाने के लिए यह फिल्म बनाई गई है। ऐसी फिल्मों को हिंदुस्तान में बैन कर देना चाहिए, जो धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रहा है।  लेकिन समझ से परे है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे फिल्म को सेंसर बोर्ड कैसे पास कर दिया है। क्या भाजपा की रणनीति है ऐसी फि़ल्म को दिखाकर वोट बैंक पाना, इसलिए भाजपा इस फिल्म के समर्थन में है। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भूपेश चंद्राकर ने कहा कि फि़ल्म ‘द केरल स्टोरी’ में किस प्रकार से हिंदू लड़कियों को फंसाया जाता है। उसका जीता जागता उदाहरण यह फिल्म है। लाखों हिंदू बहन बेटियों को प्यार में फंसा कर आतंकवादियों को समर्पित करते हैं। किस प्रकार से प्यार की आड़ में हिंदू बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस फिल्म को देखकर ही सेंसर बोर्ड ने पास किया है इसीलिए पूरे हिंदुस्तान में इस फिल्म को दिखाया जा रहा है। फिल्म समाज का आईना होता है इस फि़ल्म से लोगों को सीख मिलेगी,  इसीलिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को दिखाने के लिए टैक्स फ्री कर दिया, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी सरकार को टैक्स फ्री कर देना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news