कोण्डागांव

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक का आगमन
06-May-2023 9:03 PM
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक का आगमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 6 मई।
आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का आगमन  सर्किट हाउस में हुआ, इसके पश्चात पश्चात एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कोंडागांव के समस्त कर्मचारी संघों के सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।

 इस दौरान  प्रांतीय  कमल वर्मा ने कहा कि हमने एक दिवसीय, दो दिवसीय एवं अनिश्चिततकालीन हड़ताल किया था, जिसकी बदौलत सरकार ने हमें महंगाई भत्ता प्रदान किया था। वर्तमान में केंद्र और राज्य का महंगाई भत्ता असमान है, जिसको तत्काल शासन को पूरा कर देना चाहिए।

 इस दौरान नीलकंठ शार्दूल जिला संयोजक ने कहा कि कर्मचारियों के पास बहुत सारी समस्याएं हैं मांगे हैं जैसे कि चार स्तरीय वेतनमान गृह भाड़ा भत्ता जो छठवें वेतनमान के आधार पर दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पिंगुआ कमेटी को तत्काल कर्मचारी हित में लागू करना चाहिए  और हमारी मांगों को पूरा करना चाहिए ।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मुख्य मांग ,चार स्तरीय वेतनमान,केंद्र के समान महँगाई भत्ता,वेतन विषंगति,गृहभाड़ा  भत्ता 7 वे वेतनमान के आधार पर दिया जाय ।

इस दौरान पीएल सहारा कार्यकारिणी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी संघ, पंकज पांडे प्रांत अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहु उद्देश्य स्वास्थ्य कम.संघ ,डॉ. दीपेश रावटी जिला संयोजक नारायणपुर ,गिरजा शंकर साहू प्रांतीय महामंत्री लघु वेतन कर्मचारी संघ ,आर के नायर छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी यांत्रिकी कर्मचारी संघ महामंत्री ,चमन लाल वर्मा प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ ,शिवराज सिंह ठाकुर प्रदेश सहायक शिक्षक संघ संभागीय अध्यक्ष, श्री हृदय लाल मंडावी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,डीआर लकरा लघुवेतन कर्मचारी संघ उद्यान विभाग ,ललित किशोर कोर्राम छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, चंदन सेठिया छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ , मंगलू राम अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ,हीरालाल नेताम जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक संघ, प्रकाश चंद्र सेठिया ब्लॉक सचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, संजय ठाकुर सचिव राजपत्रित अधिकारी, रामेश्वर शर्मा सदस्य कार्यकारिणी ,मुकेश कुमार देवांगन जिला अध्यक्ष पशुधन विकास विभाग , देवेंद्र कुमार देवांगन जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक संघ जिला नारायणपुर, अनिल  प्रांत महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, अधिकारी , जयसिंह मरापी पंप ऑपरेटर कर्मचारि सँग एवम अन्य कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news