बीजापुर

भेंट-मुलाकात, कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा
06-May-2023 9:04 PM
भेंट-मुलाकात, कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 6 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तीसरे चरण में इस माह के संभावित तिथि में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़ार आएंगे। 
मुख्यमंत्री बघेल के भाटापारा विधानसभा में प्रस्तावित भेंट -मुलाकात कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार शनिवार को अधिकारियों के साथ ग्राम कड़ार पहुंचे। यहां उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार स्थल निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। भेंट- मुलाकात कार्यक्रम पिछले माह स्थगित होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा फिर से तैयारी शुरू की गई है। 

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट- मुलाकात कार्यक्रम स्थल में वीवीआईपी एवं आम जनता का प्रवेश, मंच निर्माण, लोकार्पण- शिलान्यास, विभागीय स्टाल व सामाजिक जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल का मुआयना किया। उन्होंने हेलीपैड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में जरूरी निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार मूवमेंट प्लान का नजरी नक्शा तैयार करने के साथ ही अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिंगारपुर स्थित प्राचीन मावली माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के आगमन के लिए चिन्हांकित जगह व मावली माता दर्शन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रेफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, एसडीएम भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सीएसपी नआशीष अरोरा सहित विभिन्न्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news