बीजापुर

एमसीएच उत्सव में गर्भवती का सकुशल प्रसव
07-May-2023 5:19 PM
एमसीएच उत्सव में गर्भवती  का सकुशल प्रसव

   बच्चे और मां को स्वस्थ हालत में छुट्टी दी गई   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 मई।
यहां बीते दिनों अंजलि मोहबिया नाम की एक मरीज को  जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संस्था उत्सव के प्रसव वार्ड में लाया गया था। उसे गंभीर स्थिति में उच्च रक्तचाप के साथ अचेत अवस्था में मिर्गी के कई झटकों के पश्चात यहां लाया गया था। रोगी को स्थिर करने के लिए तुरंत उपचार शुरू किये गये। इमरजेंसी सिजेरियन डिलीवरी से मरीज की डिलीवरी हुई।

ऐसे रोगियों में डिलीवरी के दौरन जटिलताओं की संभावना अधिक होती है। डिलीवरी के बाद से ही बच्चे की देखभाल एसएनसीयू में की जा रही थी। मां और बच्चे को स्वस्थ हालत में 6 तारीख को छुट्टी दे दी गई। परिजन प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ,चिकित्सा अधिकारी और पूरे स्टाफ की महती भूमिका थी।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन, डॉ. गणेश, डॉ. सुषमा और चिकित्सा अधिकारी डॉ. गरिमांशु, डॉ. जितेंद्र व अनिल की टीम के साथ डिलीवरी वार्ड और गायनेक ऑपरेशन थियेटर का पूरा नर्सिंग स्टाफ मां की देखभाल कर रहा था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश और उनकी पूरी टीम ने बच्चे की देखभाल की। कलेक्टर के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन डॉ. वाई एस ध्रुव की देखरेख में जिला अस्पताल में अत्यधिक सुधार के कारण इस तरह के उच्च जोखिम वाले रोगी की देखभाल संभव हो पाई है। ऐसे उच्च जोखिम वाले मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होने से बीजापुर के निवासियों को बड़ी राहत मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news