बीजापुर

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक और उपलब्धि हासिल की
08-May-2023 8:11 PM
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक और उपलब्धि हासिल की

  प्री मेच्योर बेबी को एसएनसीयू में रखकर की बेहतर देखभाल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 मई।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक और उपलब्धि हासिल की। प्री मेच्योर बेबी को एसएनसीयू में रखकर बेहतर देखभाल की। जिससे वह लगभग 1.53 किलोग्राम  का हो गया और अब शिशु स्वस्थ है।

जिला चिकित्सालय बीजापुर के उत्सव अस्पताल में 26 अप्रैल को सिजेरियन ऑपरेशन से नवजात शिशु प्री मेच्योर जिसका वजन मात्र 1 किलोग्राम था। जिसे उत्सव अस्पताल के एसएनसीयू विभाग में भर्ती किया गया। भर्ती के समय नवजात शिशु का फेफड़ा कमजोर होने के कारण पैदा होने के बाद तुरंत नहीं रोया एवं साँस नहीं ले पा रहा था । उस स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश के द्वारा नवजात शिशु को तत्काल  इंटुबेट कर वेंटिलेटर में रखा गया, चूंकि नवजात शिशु का फेफड़ा पूर्ण रूप से परिपक्व नहीं होने के कारण इंजेक्शन सरफेक्टेन्ट दिया गया। ये इंजेक्शन सरफेक्टेन्ट मुख्यत: शासकीय अस्पताल में उपलब्ध नहीं होता है, किंतु सिविल सर्जन डॉ. ध्रुव के प्रयास से जिला अस्पताल में  उपलब्ध है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश एवं एसएनसीयू के समस्त स्टाफ के प्रयास से नवजात शिशु को 2 सप्ताह तक  एसएनसीयू  में रख कर इलाज किया गया। इलाज के पश्चात नवजात शिशु के वजन में लगातार तेजी आई, जिससे वह लगभग 1.53 किलोग्राम  का हो गया और अब शिशु स्वस्थ है।

शिशु के स्वस्थ होने के पश्चात 6 मई को छुट्टी दी गई है। वर्तमान में जिला अस्पताल मे अत्याधुनिक मशीनें, अति आवश्यक औषधियां  एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं जिसके कारण ऐसे नवजात शिशुओं का इलाज संभव हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news