कोण्डागांव

शराब घोटाले को लेकर आज भाजपा का महाधरना
10-May-2023 9:31 PM
शराब घोटाले को लेकर आज भाजपा  का महाधरना

मुख्यमंत्री से करेंगे इस्तीफे की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 10 मई।
भारतीय जनता पार्टी ने 2000 करोड़ के उजागर हुये शराब घोटाले के मामले पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है। भाजपा ने कहा है कि यह सरकार घोटालों की सरकार है। शराब घोटाले का खुलासा हो चुका है और कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गयी है। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर समूचे छत्तीसगढ़ में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है। 

नौ मई को जिले में भाजयुमो और महिला मोर्चा द्वारा पुतला दहन  10 मई को  जिले के सभी 10 मण्डलों में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया और  11 मई को शराब घोटाला व भष्ट्राचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिलास्तरीय विशाल महाधरना प्रदर्शन करेगी व मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करेगी। 

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से उजागर हुआ कांग्रेस सरकार में 2000 करोड़ का शराब घोटाला दिल्ली में हुये शराब घोटाले से भी बड़ा है। इतना बड़ा घोटाला सत्ता के समर्थन व संरक्षण के बिना कतई नहीं हो सकता। 

कांग्रेस एक ओर शराबबंदी का वादा हाथ में गंगाजल लेकर करती है और वहीं कांग्रेस सत्तासीन होने के बाद छत्तीसगढ़ में घर घर पहुंचा कर शराब बेचने की नीति बनाती है। ईडी की कार्यवाही से प्रदेश के समक्ष आये 2000 करोड़ के शराब घोटाला से स्पष्ट समझा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी का वादा भूलकर क्यों शराब बिक्री को प्रमोट कर रही थी। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने दी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news