बीजापुर

गाड़ी में गुप्त बॉक्स बना सागौन की तस्करी, 2 गिरफ्तार
10-May-2023 9:33 PM
गाड़ी में गुप्त बॉक्स बना सागौन की तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 10 मई।
बुधवार की सुबह नाकाबंदी कर वाहन को सागौन सहित पकडऩे में सफलता वनकर्मियों को मिली। वाहन को रोकने के बाद जब वन अमले ने देखा कि गाड़ी पूरी तरह से खाली है लेकिन ड्राइवर की रवैये से सन्देह हुआ तो वाहन के पीछे देखने से पता चला कि उसमे अंडरग्राउंड बॉक्स बना हुआ है और जब उसे खोला गया तो उसमे सागौन के तीन बिस्किट रूपी गोले बरामद हुए।

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि अपने वाहन मालिक के आदेश पर इससे पहले भी वो इसी वाहन से कई बार ले जा चुका है और तेलंगाना के करीमनगर के पास ही किसी टिम्बर मार्ट में सप्लाई करता है।

रेंजर अजय कावरे ने बताया कि सागौन सहित वाहन को पकडऩे में सफलता मिली है एवं वाहन राजसात की कार्रवाई की जा रही है साथ ही वाहन के ड्राइवर एवं एक सहयोगी पर भी वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बीजापुर जिले से लगातार अवैध सागौन की तस्करी तेलंगाना के तस्कर करते आ रहे है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वन अमले की सक्रियता से कई सागौन तस्करों को पकड़ कर कार्यवाही की गई। लेकिन तेलंगाना के सागौन तस्कर भी छतीसगढ़ से अवैध सागौन को ले जाने के लिए कई हथकंडे अपनाने लगे। लगातार वन अमले की सक्रियता के चलते सागौन ले जाने में दिक्कतें आने लगी तो तस्करों ने फि़ल्म पुष्पा की तर्ज पर पिकअप में एक गुप्त बॉक्स ही बना डाला और उसमे सागौन के बिस्किट की तरह बनाये गोले की तस्करी करने लगे। 

बीजापुर जिले के मद्देड़ बफर के रेंजर अजय कावरे की सक्रियता से बुधवार की सुबह नाकाबंदी कर इस वाहन को सागौन सहित पकडऩे में सफलता वनकर्मियों को मिली। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news