कोण्डागांव

इसलनार में चलित थाना, एसपी ने सुनी समस्याएं
10-May-2023 9:38 PM
इसलनार में चलित थाना, एसपी ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोंडागांव , 10 मई।  कोंडागांव पुलिस ने अंदरूनी ग्राम इसलनार में चलित थाना लगाया।   पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल इसलनर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं  सुनी।  थाना प्रभारी कोंडागांव को मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने आदेश दिए ।  साईबर सेल द्वारा साईबर अपराध से बचने ग्रामीणों को जानकारी दी गई। 

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इन्वेस्ट कराने के बहाने हो रही ठगी से सावधान किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को वितरण खेल सामग्री किए गए।  अभिव्यक्ति एप का प्रचार प्रसार किया गया। 

आज कोंडागांव जिले के अंदरूनी ग्राम इसलनार में थाना कोंडागांव द्वारा चलित थाना लगा कर कम्युनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया गया। चलित थाना के दौरान पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल  ग्राम इसलनार पहुंचकर ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना।
 पुलिस अधीक्षक ने जनता एवं पुलिस के अच्छे तालमेल की सराहना की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा इसलनार क्षेत्र के युवा व बच्चो को पुलिस में भर्ती होने प्रेरित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर बेझिझक थाना जाने प्रेरित किया गया । महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की रोकथाम पर चर्चा की गई, महिलाओं और बच्चों को उन पर घटित अपराधों, महिलाओं को उनके अधिकार, संरक्षण, साइबर सुरक्षा, एवं शिक्षा के संबंध में जानकारी दिया गया ।

अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण मिलकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रसन्न हुए एवं स्कूली बच्चे और युवाओं ने भी पुलिस के कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कोंडागांव पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन एवं अन्य अध्ययन सामग्री वितरण किया गया। साथ ही युवाओं को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल नेट, जर्सी इत्यादि वितरण किया गया।  

 कार्यक्रम के दौरान प्रतीभा मरकाम द्वारा छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को विविध महिला संबंधी अपराधों से बचाव व सावधानियों के बारे में बताया गया । अपराध घटित हो जाने पर कहां और कैसे मदद प्राप्त करें इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। 
छेडख़ानी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराकर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही कराने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को निरीक्षक मुकेश शर्मा द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। और उपस्थित महिलाओ के मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर उसके उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें एसओएस बटन के बारे में बताया गया कि किस तरह विपरीत परिस्थिति में ह्यशह्य  बटन दबाते ही पुलिस मुख्यालय से पीडि़त महिला को कॉल आ जाएगा एवं पीडि़त के परिजन को भी जगह के लोकेशन सहित एसएमएस चला जाएगा।

कार्यक्रम में इसलनार सरपंच हेमंत कुमार कोर्राम, उप सरपंच दिनेश कोर्राम, सरपंच, ग्राम पंच, कोटवार, पटेल, एवं ग्राम हांगवा, बम्हनी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहें। पुलिस विभाग से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल, निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा मरकाम थाना प्रभारी कोंडागांव प्रहलाद यादव, साईबर सेल प्रभारी मुकेश शर्मा एवं अन्य पुलिस के जवान साथ रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news