बीजापुर

शिक्षक और शिक्षादूतों को मिल रहा ‘सबक’
11-May-2023 3:24 PM
शिक्षक और शिक्षादूतों को मिल रहा ‘सबक’

बुनियादी शिक्षा के साथ शाला प्रबंधन की गतिविधियां सीख रहे शिक्षक

पांच चरणों में आयोजित हो रहा सबक प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 मई।
जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर ‘सबक’ में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और पुन: संचालित शालाओं के शिक्षक और शिक्षादूत बुनियादी ज्ञान और शाला प्रबंधन को मजबूत बनाने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

प्राथमिक शालाओं के शिक्षक 10 दिन, माध्यमिक शालाओं के शिक्षक 12 दिन और पुन: संचालित शालाओं के शिक्षादूतों के लिए 25 दिन का सबक प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ  एजुकेशन सिटी में प्रारम्भ किया गया है । प्रशिक्षण में बुनियादि साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को पूरा करने, असर सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर भाषा और गणित कौशल की गुणवत्ता में वृद्धि का लक्ष्य, सरल कार्यक्रम के जरिये मूलभूत ज्ञान और दक्षता को विकसित, टीएलएम निर्माण, शाला प्रबंधन, शाला विकास समिति के क्रियान्वयन, सीख कार्यक्रम के तहत ‘पिटारा’ के उपयोग, अबेकस की गतिविधियों से गणितीय कौशल का विकास, लर्निग ऑउटकम्स, खिलौना निर्माण, ऑनलाइन प्रविष्टि एवं शिक्षा विभाग की विभिन्न एप्प की जानकारी, स्मार्ट क्लास, रीड अलोंग, पाठ्यक्रम संचालन, प्रिंट रिच वातावरण एवं विषय आधारित  गुणात्मक लक्ष्य के साथ प्रशिक्षण की रूपरेखा तय कर बहुआयामी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। प्रथम चरण में लगभग 500 शिक्षक और शिक्षादूतों के साथ प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है ।

प्रशिक्षण का उद्देश्य गुणवत्ता को प्राप्त करना - डीईओ
शिक्षक प्रशिक्षण सबक के बारें में जानकारी देते हुए डीईओ  बलीराम बघेल ने बताया कि कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के मंशाअनुरूप जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी बनाने प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। लगभग 50 दिनों तक प्रशिक्षण आयोजित होगा। जिसमें पांच चरणों में शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। बुनियादि शिक्षा और शाला प्रबंधन की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशिक्षण का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता स्तर और शालेय गतिविधियों को संचालित करने में काफी लाभ होगा।

स्थानीय मास्टर टेनर्स के साथ एनजीओ भी दे रहे प्रशिक्षण 
प्रशिक्षण के नोडल एपीसी मोहम्मद जाकिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षादूतों और शिक्षकों के 50 दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय मास्टर्स टेनर्स के साथ अबेकस मास्टर माइंड शिक्षार्थ ट्रस्ट युनिसेफ एवं प्रथम की टीम द्वारा गणितीय कौशल बुनियादी दक्षता टीएलएम निर्माण सीख गतिविधियों को संचालित करने प्रभावी रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news