बीजापुर

शराब घोटाले पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, नेता कर रहे ब्रांडेड शराब का सेवन-गागड़ा
11-May-2023 8:20 PM
 शराब घोटाले पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, नेता कर रहे ब्रांडेड शराब का सेवन-गागड़ा

भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 11 मई। ईडी की ओर से छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के खुलासे के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेरा है। इस मामले में बुधवार को भाजपा ने सीएम व आबकारी मंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया था। वहीं इसी मामले में गुरुवार को जिला मुख्यालय में स्थित आत्मानन्द स्कूल के समीप मुख्य मार्ग में भाजपा ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में साथ एक दिवसीय धरना दिया।

प्रदेश में हुई 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर भाजपा आक्रामक तेवर अपनाई है, और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है एवं धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मंत्री तो ब्रांडेड शराब का सेवन कर रहे हैं, लेकिन आमजन को नकली और जहरीली शराब परोस रहे हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी, वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए गागड़ा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लूटकर अपना जेब भर रहे हैं। वहीं राज्य में चावल घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला कर हजारों करोड़ रुपये बाहरी प्रदेश में चुनाव लडऩे के लिए लगा रहे हैं।

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी महतारी की बात करते हैं। लेकिन इन्होंने छत्तीसगढ़ को हमेशा लूटने का काम किया है। सरकार और सरकार में बैठे नेता हर मोर्चे पर विफल हैं। जनता जवाब देने के लिए वक़्त का इंतजार कर रही है। धरना प्रदर्शन में भाजपा के नेताओं ने जमकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं को कोसा तथा मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

इस दौरान धरना पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट,जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, संजय लुंक्कड़, लवकुमार रायडू,जिलाराम राणा, घासीराम, उर्मिला तोकल,हरीश निषाद,फुलचंद गागड़ा, जागर लक्षमैया,नीता शाह,बसन्ती,पूजा पोंदी समेत अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news