कोण्डागांव

शराब घोटाला, भाजपा का महाधरना
11-May-2023 9:44 PM
शराब घोटाला, भाजपा का महाधरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव 11 मई।
शराब घोटाला के खिलाफ  भाजपा के  प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के तहत जिले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

ईडी की जांच में उजागर हुआ है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। सभी वक्ताओं ने अपने अपने भाषण में इस घोटाले के बारे में जानकारी दी।

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री के कुर्सी की दौड़ चल रही है, इनको छत्तीसगढ़ के जनता की चिंता नहीं है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब सभी जगह इन्होंने भ्रष्टाचार किया था। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब इनको बहाना मिल गया था अभी कोरोना चल रहा है सभी कार्य रुके हुए है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोरोनाकाल में घर घर शराब पहुंचाया जा रहा था क्योंकि शराब घोटाले के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को कमीशन मिल रहा था जो ईडी के माध्यम से इस घोटाले का उजागर हुआ है।

पूर्व विधायक सेवक नेताम ने कहा कि केशकाल विधायक कुंभकर्ण की तरह सोए हुए है, उनके सरकार के संरक्षण में दो हजार करोड़ का घोटाला हो गया और उन्हें पता ही नहीं है। जिला प्रभारी महेश जैन ने कहा कि दारू भट्टी में दो गल्ले होते हैं- एक सरकारी शराब की और दूसरी अवैध शराब की जिसका पूरा कमीशन सरकार के आकाओं के पास पहुंचता जाता है। 

जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा  कांग्रेस सरकार शराब की कीमत 40 फीसदी तक बढ़ाकर दिखा रहे है शराब घोटाले में लिप्त सभी आरोपियों का नार्को एनलिसिस टेस्ट हो और उन्हें कड़ी सजा मिले।

इस धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, बृजमोहन देवांगन, मनोज जैन,ओमप्रकाश टावरी,लक्ष्मी ध्रुव,दयाराम पटेल,आकाश मेहता, जसकेतु उसेंडी,जितेंद्र सुराना,चंदन साहू,संगीता पोयाम, जैनेंद्र ठाकुर,दीपेंद्र नाग, परदेशी राम नाग,कुलवंत चहल, विश्वजीत चक्रवर्ती,सतीश सोनी,नागेश देवांगन आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news