बीजापुर

बेमौसम बारिश, अंधड़ ने उड़ाई छप्पर, पेड़ गिरने से एनएच रहा जाम
11-May-2023 9:45 PM
बेमौसम बारिश, अंधड़ ने उड़ाई छप्पर, पेड़ गिरने से एनएच रहा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 11 मई।
गुरुवार की दोपहर बीजपुर जिले के बासागुड़ा व जांगला इलाके में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई। बासागुड़ा में अंधड़ से दर्जन भर घरों के छप्पर उड़ गये, तो वहीं पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग 63 जांगला थाना के पास एक बड़ा पेड़ गिर जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग 63 काफी देर तक बाधित रहा। बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आने जाने वाली वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दो घंटे तक मार्ग जाम रहा। 

पुलिस जवानों ने जेसीबी की मदद से गिरे पेड़ को हटवाकर आवागमन बहाल करवा। जांगला के आसपास भारी बारिश होने की वजह से  तेज आंधी चली, जिसके चलते एक विशाल पेड़ एनएच 63 पर गिर गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसके अलावा क़़ई घरों के छत के सीट भी उखड़ गये । बासागुड़ा क्षेत्र में भी बारिश, आंधी तूफ़ान से अस्पताल व घरों के छत उड़े। 
 
 इधर बताया गया है कि बासागुड़ा व लिंगागिरी गांव में दोपहर में हुई तेज बारिश व आंधी से क़़ई मकानों के छप्पर उड़ गए है। बासागुड़ा में ही करीब 12-15 मकानों के छत व सोलर लाईट को नुक़सान हुआ है। बासागुड़ा के करीब ही  लिंगागिरी गांव के अस्पताल में लगा टीन का सीट भी उड़ गया है। बारिश की वजह से अस्पताल में रखे सामान व मरीजों के बेड भी भीग गये है। साथ ही बिजली व्यवस्था भी चरमरा हुई है।

उसूर तहसीलदार मोहन साहू ने बताया कि बासागुड़ा व आसपास के गांव में बारिश से घरों के छप्परों के उड़े जाने की जानकारी मिली है। संबंधित पटवारी को प्रकरण बनाने बोला गया है। 

विदित हो कि जिले में लगभग दो सप्ताह से कहीं न कहीं बारिश व तेज हवाओं के साथ बादल गरज रहे है। जिले के सब्जियों के कारोबार करने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

वही ंइन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम भी चल रहा है। बारिश होने से संग्राहकों को तेंदूपत्ता फड़ तक ले जाने में  परेशानियां हो रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news