बीजापुर

वन भूमि पर बरसों से काबिज 20 हितग्राहियों को विधायक विक्रम ने बांटा वनाधिकार पट्टा
11-May-2023 9:47 PM
वन भूमि पर बरसों से काबिज 20 हितग्राहियों को विधायक विक्रम ने बांटा वनाधिकार पट्टा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 11 मई।
गुरुवार को ग्राम पंचायत सोमनपल्ली के ग्रामीण वनाधिकार पट्टा दिलाने की माँग को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी से मिले। ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि गाँव के लोग बीते कुछ माह पहले वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन किए थे। लेकिन उन्हें अब तक पट्टा नहीं मिला है। जिसे लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने अधिकारियों से चर्चा की और वनाधिकार पट्टा वितरण से संबंधित शेष औपचारिकताओं को पूरा कर गुरुवार को ही  विधायक विक्रम मंडावी ने अपने हाथों से सोमनपल्ली के पात्र 20 हितग्राहियों को वनअधिकार पट्टा वितरण किया। 

ग्राम पंचायत सोमनपल्ली के ग्रामीण वनअधिकार पट्टा मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विधायक विक्रम मंडावी का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि वे तीन तीन पीडिय़ों से वनभूमि पर काबिज थे, लेकिन उनके पास ज़मीन का पट्टा नहीं था। जिससे वे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे, और धान भी नहीं बेच पा रहे थे। अब पट्टा मिलने से वे लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे और धान भी सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। 

श्री मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमनपल्ली के लगभग 20 ग्रामीण मुझसे मिलने मेरे कार्यालय आए थे। ग्रामीणों ने मुझे अवगत कराया कि वे कुछ माह पहले वनअधिकार पट्टा के लिए आवेदन किए थे, पर उन्हें पट्टा नहीं मिला, इसे लेकर मैंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर पात्र 20 हितग्राहियों  लखमी कुडिय़म, सन्नी कुडिय़म, हिड़मा मडक़म, बुधराम वेट्टी, राजू गोटा, पाली कुरसम, सुशीला कुडिय़म, कुडिय़म काटी, सोमारू कुडिय़म, बोजाराम गोटा, कमला कुडिय़ा, माण्डोराम कुडिय़म, मुन्नी कोपा, संगीता कोपा, मासा वेट्टी, वंजा कुरसम, पायके कुरसम, मंगलू कुरसम, मंगलू मारकाम और बंडी गोटा को वनअधिकार पट्टा का वितरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news