बस्तर

चोरी-उठाईगिरी, यूपी से 2 गिरफ्तार
12-May-2023 9:31 PM
चोरी-उठाईगिरी, यूपी से 2 गिरफ्तार

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले 
दो दिन पहले की थी सराफा दुकान की रेकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मई।
बस्तर पुलिस को मोटर सायकल चोरी और देवेन्द्र ज्वेल्र्स में हुई उठाईगिरी को सुलझाने में सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर  सोने की 12 चेन, एक मोटर सायकल, एक मोबाइल  बरामद किया। 

आरोपियों तक पहुँचने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।  आरोपियों ने पहले सराफा दुकान की रेकी की थी, फिर ग्राहक बनकर कर ज्वेलर्स दुकान से 12 सोने की चेन कीमत 5 लाख लेकर फरार हुए थे।

पुलिस के अनुसार  3 मई  को प्रार्थी शेख असरफ का मोटर सायकल क्रमांक-सीजी 17 केपी-4740 को बालाजी वार्ड से चोरी हो गई तथा 5 मई  को प्रार्थी पृथ्वीराज टाटिया के देवेन्द्र ज्वेलर्स दुकान से दो अज्ञात व्याक्तियों ने 12 नग सोने की चेन उठाईगिरी हुई। उक्त घटना पर प्रार्थियों के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध धारा 379 एवं 392,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। 

घटनास्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया। घटनास्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि लूट कारित करने वाले तथा मोटर सायकल चोरी करने वाले समान है। 

लूट करने के उद्देश्य से किराये के मकान में रूके और 3 मई की जगदलपुर में अमन मोबाइल के पास खड़ा एक सिल्वर रंग का मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 केपी-4740 को चोरी किये और ज्वेलरी दुकान में लूट करने कि योजना बनाकर पहले दो-तीन दुकान का रैकी किये। 

 5 मई की रात लगभग 7-8 बजे के बीच देवेन्द्र ज्वेलरी दुकान मे सोने की चेन खरीदने के लिये ग्राहक बनकर गये और मौका पाकर सोने का 12 नग चेन को लूट कर अपने दोस्त के साथ चोरी किये मोटर सायकल में बैठकर तेजी से लालबाग आमागुड़ा की तरफ भाग रहे थे, उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक सायकल सवार लडक़े से टकरा कर गिर गये और मोटर सायकल को वहीं पर छोडक़र दोनों संदेही उत्तरप्रदेश में भाग गये। 

जिस पर संदेहियों के सीसीटीव्ही फुटेज, बस से जाने वाले रूट, टेक्नीकल साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना के आधार पर उत्तरप्रदेश में संदेहियों की उपस्थिति मिलने पर अलग टीम गठित कर टीम उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा प्रयागराज उत्तरप्रदेश में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद (22)व सूरज मिश्र उर्फ इश दत्त मिश्र (19) दोनों निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया। 

बरामद मोटर सायकल को चोरी कर, ज्वेलर्स दुकान से सोने की 12 चेन को दुकान से लूटकर उत्तरप्रदेश भाग जाना स्वीकार किये। आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर, ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया, जिन्हें रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। 

वारदात का तरीका
मामले के दोनों आरोपी जो मूलत: उत्तरप्रदेश के निवासी हंै। जिससे पूछताछ में बताया कि इसके द्वारा दोनों चोरी और लूट करने का योजना बनाकर 3 मई को जगदलपुर में अमन मोबाइल के पास खड़ी एक सिल्वर रंग की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 केपी-4740 को चोरी किये और मोटर सायकल का नंबर प्लेट को बदलकर ज्वेलरी दुकान में चोरी व लूट करने की योजना बनाये लूट करने से पहले दो-तीन दिन दुकान की रेकी किये और 5 मई की रात लगभग 7-8 बजे के बीच देवेन्द्र ज्वेलरी दुकान मे सोने की चैन खरीदने ग्राहक बनकर गये और पहले सूरज ने अगूंठी खरीदने का बहाना किया। पसंद नहीं आ रहा है कहकर बाहर निकलकर मोटर सायकल के पास खड़ा हो गया, फिर रामनारायण उर्फ रज्जू उर्फ दया ने दुकान के अंदर जाकर 12 नग सोने की चैन को लूट कर मोटर सायकल से आमागुड़ा लालबाग आये, उसी समय रास्ते में सामने से आ रही एक सायकल सवार लडक़े से टकरा कर गिर गये। तब चोरी किये हुये मोटर सायकल को वहीं छोडक़र वहां से भागे और झाडिय़ों में जाकर छुप गये। जिसके बाद रायपुर पहुंचकर ट्रेन से प्रयागराज उत्तरप्रदेश भाग जाना स्वीकार किए।

बरामद सम्पत्ति-

1. 12 नग सोने की चैन कीमती 5,00000/- रूपये ।

2. मोटर सायकल क्रमांक- 17 केपी-4740 कीमती 30,000/- रूपये।

3. 2 नग मोबाइल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news