बस्तर

मंत्रालय का अफसर बता सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, बिलासपुर से बंदी
31-May-2024 1:31 PM
मंत्रालय का अफसर बता सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, बिलासपुर से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई।  बिलासपुर में रहने वाले युवक ने अपने आप को मंत्रालय का अधिकारी होने का धौंस दिखाने के साथ ही बस्तर के 4 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। पीडि़तों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर बस्तर लाया।

 कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थिया सेवंती कश्यप, साथी पंकज पाण्डे, तेजबहादुर दीवान तीनों का आशा लता कुर्रे के माध्यम से कमल सोनवानी निवासी बिलासपुर से परिचय हुआ।

 कमल सोनवानी ने सेवंती व अन्य लोगों को बताया कि वह मंत्रालय नवापारा रायपुर का अधिकारी है, इसके अलावा सभी को स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ, सहायक मार्शल के पद के साथ ही बस्तर फाईटर में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीनो से 10 लाख 19 हजार रूपये फोनपे के माध्यम से तथा आशा लता कुर्रे को नियमित नर्सिंग की नौकरी लगवाने की बात कहते हुए 75000 रूपये फोनपे व नगदी 45000 रूपये करीब  1 लाख 20 हजार रूपये ले लिया।

 पैसे मिलने के बाद कमल सोनवानी ने नौकरी नहीं लगवाया, साथ ही पैसे मांगने पर वापस देने से भी मुकर गया, सभी से 11 लाख 39 हजार  रूपये की धोखाधड़ी की। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में धारा 420 का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ की। कमल ने बताया कि सेवंती कश्यप, पंकज पाण्डे, तेजबहादुर दीवान व आशालता कुर्रे से नौकरी लगाने के लिये 11लाख 39 हजार  लेकर नौकरी नहीं लगाने और उनके  पैसों से एक कार 6 लाख रूपये देकर फायनेंस कराने के साथ ही एक मोबाईल 1लाख 30 हजार के साथ ही एक वीवो कंपनी का मोबाईल 35 हजार तथा एक एचपी कपंनी का लैपटॉप 45 हजार तथा बाकी के पैसे 3 लाख 29 हजार रूपये को मुर्गी फार्म में लगाकर खर्च करना बताया।

 आरोपी के पास से एक कार, दो मोबाईल फोन एवं एक लैपटॉप को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय लाया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जिला बिलासपुर सिविल लाईन, मस्तुरी एवं जिला सक्ति के कोतवाली थाना में 6 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news