बस्तर

लखमा की बिगड़ी तबियत
05-Jun-2024 7:08 PM
लखमा की बिगड़ी तबियत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जून। बुधवार सुबह कोंटा विधायक और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कवासी लखमा की लालबाग स्थित सरकारी क्वार्टर में तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दवाई लेने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी महेश कश्यप से 50 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा था। रात में खाना खाने के बाद सोने चले गए। बुधवार सुबह अचानक से उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई,  साथ ही शरीर में दर्द भी उठने लगा।

कवासी लखमा के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम लालबाग स्थित उनके सरकारी क्वार्टर पहुंची।

डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया, डॉक्टरों की माने तो एसिडिटी के चलते उन्हें उल्टियां हुई, वहीं बीपी भी सामान्य रहा और शुगर लेवर भी सामान्य रहा। गले में कुछ दर्द होने की बात भी सामने आई। डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद स्थिति ठीक होने की बात कहते हुए फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

ज्ञात हो कि बीजेपी से महेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को 55245 वोटों से हराया है। बीजेपी से महेश कश्यप को 458398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 4 लाख 3 हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news