बस्तर

साप्ताहिक समय- सीमा की बैठक
29-May-2024 10:43 PM
साप्ताहिक समय- सीमा की बैठक

जगदलपुर, 29 मई। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों की ऑनलाईन प्रविष्टी के लिए अपलोड करने बचे शेष वन अधिकार मान्यता पत्र के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही राजस्व, जनपद और आदिवासी विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा वनाधिकार पट्टा धारकों के लंबित और निरस्त प्रकरणों की जांचकर जानकारी जिला प्रशासन को दें।

कलेक्टर ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समय-सीमा के प्रकरण, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन,जन चैपाल, जन शिकायत,पीजी पोर्टल के प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित दो  दिवसीय शिविर को नगर के उन वार्डों में जहां लक्षित संख्या ज्यादा है वहां पर आयोजित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के डिस्मेंटल योग्य शाला भवनों का चिन्हांकन कर  बारिस से पहले जमींदोज करने की कार्यवाही करने कहा। साथ ही शाला प्रवेशोत्सव में परीक्षा  में कमजोर प्रदर्शन स्कूलों में करने तथा  शाला त्यागी बच्चों को विशेष पहल कर शाला से जोड़ेने  के लिए सीएसी से  सर्वे करवाने के निर्देश दिए। शाला त्यागी बच्चों को जोडऩे और परिणामों में कमजोर स्कूलों के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को दायित्व दिया जाने पर भी चर्चा की गई। 

कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य के आधार पर काम करने के निर्देश दिए। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई परियोजना में किसानों को मत्स्य पालन के लिए पट्टा देने पर चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news