बस्तर

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप- गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बातचीत की बंद, बंदी
31-May-2024 1:31 PM
 शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप- गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बातचीत की बंद, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम चौकावाड़ा में रहने वाले युवक ने एक नाबालिगको शादी करने का झांसा देते हुए रेप किया,  गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बातचीत बंद कर उससे दूरियां बनाने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीडि़ता को आरोपी आशीष दास के द्वारा फरवरी 2024 से शादी करने की बात कहते हुई लगातार पीडि़ता से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था, जिससे पीडि़ता 4 माह की गर्भवती हो गई। आरोपी को जब पीडि़ता का गर्भ ठहरने की बात पता चला तो वह पीडि़ता से मिलना जुलना व बातचीत करना बंद कर दिया, जिससे पीडि़ता घबराकर गर्भ निरोधक दवाई खा ली, जिससे स्वास्थ्य खराब होने से पीडि़ता को महरानी अस्पताल में भर्ती किया गया।

आरोपी आशीष दास चौकावाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news