बस्तर

शहर के मुख्य चौराहों पर एलईडी के द्वारा जानेंगे मतगणना के परिणाम
03-Jun-2024 4:00 PM
शहर के मुख्य चौराहों पर एलईडी के द्वारा जानेंगे मतगणना के परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  3 जून। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की पल-पल की जानकारी हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी विजय दयाराम के. के निर्देश पर सिराहासार चौक, मिताली चौक एवं सिटी कोतवाली चौक मे बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना मंगलवार को धरमपुरा स्थित मतगणना स्थल से होना है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

विधानसभावार इसकी गणना प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी, मतगणना के परिणाम को पारदर्शिता से मतदाताओं को दिखाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जगदलपुर शहर के तीन प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी के माध्यम से ऑनलाईन मतगणना परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसके लिए सिराहासार चौक, मिताली चौक एवं सिटी कोतवाली चौक में बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है इसमें प्रात: 8 बजे से ही मतगणना के परिणाम आमजनों और मतदाताओं को उपलब्ध होते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news