कोण्डागांव

सीआरपीएफ ने कैंप लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण
12-May-2023 10:46 PM
सीआरपीएफ ने कैंप लगाकर ग्रामीणों  की स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव 12 मई।
कोंडागांव जिले के गांव बड़े उसरी में सीआरपीएफ 188 वीं वाहिनी द्वारा गुरुवार को मेडिकल कैंप आयोजित कर ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श व दवा का वितरण किया गया।

यह कार्यक्रम कमांडेंट भावेश चौधरी के दिशा निर्देशन में अशोक निगुड़े (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ एन. श्याम कुमार,(चिकित्सा अधिकारी), निरीक्षक अभिमन्यु कुमार व कंपनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम बड़े उसरी के सरपंच सुदरू राम कशयप व वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित रहे। इस दौरान श्याम कुमार द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 ग्रामीण आए सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहने व गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी।

इस मौके पर अशोक निगोड़े दिलीप कमान अधिकारी द्वारा आम जनता से कहा गया कि सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों को लाइक करते रहेंगे। इसी तरह इस बार ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक परामर्श व दवाओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य व जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news