कोण्डागांव

डिक्की से पलक झपकते एक लाख पार
12-May-2023 10:55 PM
डिक्की से पलक झपकते एक लाख पार

सीसीटीवी में तीन चोर कैद, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  12 मई।
शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश चोरों ने बस स्टैंड में एक शिक्षक के मोटरसाइकिल की डिक्की से पलक झपकते ही एक लाख रुपए पार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह समेत पुलिस की टीम के द्वारा घटनास्थल के साथ एनएच 30 के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। 

 पुलिस की जांच में बसस्टैंड की कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल में आते हुए नजर आ रहे हैं। जिनमें से एक मास्क पहना हुआ युवक बड़ी सफाई से मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर एक लाख रुपए पार करता नजर आ रहा है और कुछ दूरी में एक ही बाइक में तीन लोग बैठक कर कोंडागांव की ओर फरार हो गए ।

बैंक से शिक्षक का चोर कर रहे थे पीछा
शिक्षक शंकर लाल राणा ने बताया कि सुबह 11 बजे स्टेट बैंक में पैसे जमा करने के लिए गया हुआ था। वहां से चोर उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंच गए थे। इस दौरान जैसे ही शिक्षक मोटरसाइकिल खड़ी कर के किसी काम से मोबाइल दुकान में गया, पीछे से आकर एक मास्क पहने युवक ने डिक्की से पैसों से भरा थैला पार कर दिया और कुछ दूर जा कर एक बाइक में तीन लडक़े बैठ कर फरार हो गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि शिक्षक शंकर लाल राणा के द्वारा तत्काल पुलिस थाना पहुंच कर शिकायत की गई, जिसके उपरांत घटना स्थल पहुच कर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है, चोरों के द्वारा चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गया। एक ही बाइक में तीन लोग बैठ कर फरार हो गए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news