बीजापुर

बाल संसद : बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री और मंत्री, जाना सरकारी योजनाओं का हाल
13-May-2023 7:52 PM
बाल संसद : बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री और मंत्री, जाना सरकारी योजनाओं का हाल

एक्सपोजर विजिट में कलेक्टर ने बच्चों को दिखाई नई दिशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 13 मई। यहां कलेक्टोरेट में उस समय अधिकारी हैरान रह गए, जब प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने टीएल मीटिंग में पहुंचकर सरकारी कामकाज की समीक्षा कर जिले के विकास पर जवाब-तलब किया।

दरअसल, प्रधानमंत्री और मंत्री बाल संसद के चुने गए प्रतिनिधि थे। जिन्हें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभागीय कामकाज की जानकारी से अवगत कराने पेकोर पंडुम समर कैम्प एक्सपोजऱ विजिट हेतु कलेक्टोरेट लाया गया था।                       

ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित पेकोर पंडुम समर केम्प में जिले के बच्चे नई-नई गतिविधियों से रूबरू होकर नए अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।        

बीते दिन संसदीय चुनाव की तरह इवीएम एप्प के जरिये वोटिंग कराकर सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसके बाद सदस्यों ने प्रधानमंत्री और मंत्रियों का चुनाव किया। पेकोर पंडुम के एक्सपोजऱ विजिट में कलेक्टोरेट में आयोजित टीएल मीटिंग में बाल संसद की टीम ने कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा को परिचय देकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का अनुरोध किया। बाल संसद के प्रधानमंत्री ने मंत्रीमंडल की बैठक प्रारंभ कर बारी-बारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर बड़ी सोच के साथ काम करने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।

संचार मंत्री ने मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार की जानकारी लेकर शत प्रतिशत इलाकों में नेटवर्क पहुंचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। खाद्य मंत्री ने बीपीएल परिवारों को खाद्यान वितरण की जानकारी लेकर पहुँचविहीन इलाकों में भंडारण की स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने आंतरिक सुरक्षा और कैम्प की जानकारी लेकर विकास कार्यों में सुरक्षा बल के सहयोग की जानकारी ली गई।

खेल मंत्री ने बीजापुर स्पोर्ट्स अकेडमी के संचालन और विकास तथा खेल गतिविधियों की जानकारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने की जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा पश्चात बाल संसद की प्रधानमंत्री और मंत्रियों को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई में आगे बढऩे के साथ सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

बाल संसद की गतिविधि के दौरान सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के सभी आला अफसर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news