कोण्डागांव

वाट्सएप ग्रुप पर प्रदेश नर्सेस एसो. व प्रांताध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी
13-May-2023 9:01 PM
वाट्सएप  ग्रुप पर प्रदेश नर्सेस एसो.  व प्रांताध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी

कलेक्टर, थाना प्रभारी व सीएमएचओ से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 13 मई।
सोशल मिडिया पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस और इसकी प्रांताध्यक्ष बारे में 10 मई को अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की गई थी, जिसके खिलाफ संगठन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं कलेक्टर व  सीएमएचओ के पास भी शिकायत की है। अफसरों ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, वहीं संस्था ने कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं।

बताया जाता है कि जिला अस्पताल कोंडागांव वाट्सएप समूह है, जिसमें संबंधित विभाग के लगभग 166 अधिकारी और कर्मचारी हैं। इस ग्रुप में कथित तौर पर एक कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन और इसकी प्रांताध्यक्ष के बारे में अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की गई थी, जिसमें संस्था और प्रांताध्यक्ष के बारे में तथ्यहीन बातें थीं। इस ग्रुप में संस्था  छतीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, जिन्होंने तुरंत इसपर आपत्ति जाहिर की और टिप्पणी हटाने का अनुरोध किया, जिसे पोस्टकर्ता ने हटाने से इंकार कर दिया। 

संस्था की प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन एक पंजीकृत निकाय है और प्रदेशव्यापी संगठन हैं, जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों नर्सिंग स्टाफ जुड़े हैं। यह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और स्टाफ नर्सों के अधिकारों की स्थापना के लिए कार्यरत हैं। इस एसोसिएशन व इसकी एक सम्माननीय महिला प्रांताध्यक्ष के विरुद्ध अपमानजनक भाषा में अनर्गल प्रचार-प्रसार करना घोर आपत्तिजनक हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के रूष्ट सदस्यों ने वाकये को जिला अस्पताल के अधिकारियों के संज्ञान में लाया और संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा ने साथियों के साथ पुलिस थाना कांकेर और कोंडागांव में एफआईआर दर्ज की और पूरे वाकये का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जहां स्क्रीनशॉट से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता हैं कि, मूल मैसेज कहीं अन्य स्थान पर गढ़ा गया हैं और एक दुर्भावनापूर्ण साजिश के तहत प्लॉट किया गया हैं। जहां ये जिला कलेक्टे्रट व महिला थाना और कोंडागांव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंग को भी शिकायत करके त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए संघ के सभी पदाधिकारी पहुंचे।
अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और संस्था ने कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news