दन्तेवाड़ा
रोजगार मेला कल
16-May-2023 3:17 PM

दंतेवाड़ा, 16 मई। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कारली में 17 मई को रोजगार मेला आयोजित जिसमें वेटर एवं किचन स्टाफ के 24 पद, सीसीटीवी कैमरा मैकेनिक के 10 पद, इलेक्ट्रीशियन के 7 पद, कंप्यूटर हार्डवेयर मैकेनिक के 2 पद, सेल्स एसोसिएट (क्लॉथ सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक, शॉप एलआईसी) के 21 पद,(उपरोक्त सभी पद कार्य क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला) सेल्स एग्जीक्यूटिव (कार्य क्षेत्र किरंदुल) के 5 पद, सुरक्षाकर्मी (कार्य क्षेत्र जगदलपुर, हैदराबाद) पर नियुक्तियां की जाएगी। इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी लाइवलीहुड कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।