दन्तेवाड़ा
यातायात नियमों का उल्लंघन, जुर्माना
16-May-2023 3:20 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 मई। वाहन चालकों द्वारा अक्सर यातायात नियमों को तोडऩे की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसके मद्देनजर कुआकोंडा पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस थाने के समक्ष समीप चालानी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी कुआकोंडा श्री पटेल ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है, जिससे हादसों को रोका जा सकते। उन्होंने बताया कि मोबाइल चेक पोस्ट के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा 30 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में ली गई।