राजनांदगांव

अंधत्व एवं मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने पर नेत्र सहायकों का सम्मान
17-May-2023 4:40 PM
अंधत्व एवं मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने पर नेत्र सहायकों का सम्मान

 कलेक्टर ने शाल-श्रीफल भेंट कर योगदान को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। जिला कार्यालय में कलेक्टर डोमन सिंह ने राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में दोनों आंखों के सभी मोतियाबिंद, दृष्टिहीनता मरीजों का 100 प्रतिशत ऑपरेशन पूर्ण कर जिले को मोतियाबिंद, दृष्टिहीनता मुक्त जिला घोषित होने पर नेत्र सहायकों को सम्मानित किया। 

कलेक्टर ने नेत्र सहायकों को सम्मानित करते कहा कि आपने जीवन की सबसे अनमोल उपहार को फिर से जगमगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आंखे जीवन की सबसे अनमोल अंग है। आंख की रोशनी से ही हम सारा जग देखते हैं और जीवन को सुखमय बनाते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि आंख की रोशनी चले जाने पर सारा जग अंधकार मय लगता है। जीवन को गति देने और सुखमय जीवन के लिए आंख का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप सबके  प्रयास से मरीजों की आंख की रोशनी वापस लौटी है और जीवन जगमगा उठा है।

सम्मानित किए गए नेत्र सहायकों में सुनील वर्मा, सुदेश रामटेके, एनसी देशमुख, एनडी जोशी, भूपेश्वरी साहू, उपासना देवांगन, राजेश राऊतकर, डीके जनबंधु, संजय निखाडे, मनीष जॉय, सौरभ यादव, वन्दना चन्दनिया, अंजुमा वर्मा, खुशाल साहू,  संजय साहू, विवेक सोनी, आनंद शुक्ला, कोमल दास साहू, विजय मेश्राम, नवीन मेश्राम, संजीव यादव, नयन पटेल, देवेन्द्र साहू, उमा भारती शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news