राजनांदगांव

छतीसगढ़ लोक कला संस्कृति को सहेजने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध- छन्नी
17-May-2023 4:50 PM
छतीसगढ़ लोक कला संस्कृति को सहेजने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध- छन्नी

 जिला स्तरीय नाच गाना गम्मत महोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। अंबागढ़ चौकी एवं मोहला ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय नाच गाना गम्मत महोत्सव का आयोजन ग्राम कुल्हारदोह में किया गया। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर ‘नाचा’ आज भी अपना वजूद कायम रखे हुए है। नए कलाकार इससे जुडक़र इसमें लोकला की पारंपरिकता के साथ नवाचार को भी शामिल कर रहे हैं। खुज्जी विधायक छन्नी साहू भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी। वे यहां बतौर अतिथि शामिल हुईं। आयोजक और वरिष्ठ नागरिकों ने उनका स्वागत किया।

विधायक छन्नी साहू का लोक कलाकारों ने अभिनंदन किया। श्रीमती साहू ने आयोजन के दौरान प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया। छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरकते कलाकारों ने सभी का मनोरंजन किया। नाचा में हास्य-व्यंग्य की भी प्रस्तुतियां हुईं। दूर-दूराज के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी तरह अलग-अलग स्थानों से सांस्कृतिक समितियां भी इसमें शामिल होने आई थी।

विधायक छन्नी साह ने कहा कि यह आयोजन प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ की इस पारंपरिक लोककला शैली के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक धरोहर और उसकी महत्वता की झांकी देखने को मिलती है। कोई संशय नहीं है कि यहां प्रस्तुतियां दे रहे कलाकारों ने वर्षों इस कला को साधा है और इसका प्रभाव मंच पर दिखता है। लोग इसका भरपूर आनंद भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव काफी विशेष है। अलग-अलग स्थानों के कलाकार यहां जुट रहे हैं। यह एक महासम्मेलन भी है, क्यूंकि अक्सर व्यस्तताओं के बीच इन कलाकारों को भी आपसी मेलजोल का वक्त नहीं मिल पाता। इनका सम्मान काफी जरूरी है। इन कला साधकों को बराबर सम्मान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि छतीसग की लोक कला संस्कृति को सहेजने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने इसके लिए योजना भी लागू की है। लोक कलाकारों को प्रोत्साहन और मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार ने इनका पूरा ख्याल रखा है। अब तो छत्तीसगढ़ी सिनेमा को भी पंख मिले हैं।

जिला इकाई नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी व समस्त ग्रामवासी कुल्हारदो द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पद्मश्री आरएस बारले, विधायक इंद्रशाह मंडावी,  तेजकुंवर नेताम,  जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया,  जनपद सदस्य शेश्वरी धुर्वे आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news