राजनांदगांव

चिटफंड कंपनी में निवेश रकम वापसी और विद्युत कनेक्शन लगाने की मांग जन चौपाल में
17-May-2023 4:54 PM
चिटफंड कंपनी में निवेश रकम वापसी और विद्युत कनेक्शन लगाने की मांग  जन चौपाल में

मिले 65 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। कलेक्टर डोमन सिंह ने जनचौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं और मांगों को सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता एक उम्मीद के साथ दूरदराज से आते हैं। आम जनता की समस्या का उचित निराकरण हो और उन्हें अपनी समस्या से निजात मिले। अधिकारी इस बात को ध्यान में रखते जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जन चौपाल कार्यक्रम में 65 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन चौपाल कार्यक्रम में ग्राम बिरेझर के मोनूराम यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है।

इसी तरह राजनांदगांव के निर्मल कुमार खरे ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने, छुरिया विकासखंड के ग्राम नवागांव की संगीता साहू ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए रकम की वापसी संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार ग्राम बडग़ांव के सहदेव ने घरेलू विद्युत कनेक्शन लगाने, ग्राम  रेंगाकठेरा की ताराबाई सोनवानी ने विधवा पेंशन राशि स्वीकृत करने, ग्राम धनगांव के सरपंच ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी बनाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह राजनांदगांव से अर्जुन्दा मार्ग में हरदी से कुम्हालोरी मार्ग की जर्जर सडक़ की मरम्मत करने संबंधी आवेदन क्षेत्र के निवासियों ने प्रेषित किया है।

इसी तरह ग्राम बजरंगपुर नवागांव के भगतराम साहू ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, डुमरडीह के बुधवारी सिन्हा ने परिवार पेंशन राशि स्वीकृत करने, कमनेर  के उमेश कुमार ने वृक्ष कटाई अनुमति प्रदान करने, राजनांदगांव की रेखा बाई ने आबादी पट्टा प्रदान करने संबंधी आवेदन पेश किया है।

जनचौपाल में अधिकारियों ने आम जनता की समस्याओं को सुनने के  साथ ही निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news