राजनांदगांव

द्रोणिका के असर से छाई रही बदली, चूभती गर्मी से राहत
29-May-2023 12:52 PM
द्रोणिका के असर से छाई रही बदली, चूभती गर्मी से राहत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
नौतपा के 5वें दिन तेज धूप से लोगों को राहत मिली। सोमवार सुबह से द्रोणिका के असर से आसमान में बादल छाए रहे। भीषण गर्मी से जूझते लोगों को आज काफी राहत मिली। हालांकि उमस के कारण लोग परेशान रहे। बताया जा रहा है कि द्रोणिका के सक्रिय होते ही बादलों का आसमान में डेरा जम गया। जिसके चलते आज सुबह का मौसम  काफी ठंडा रहा। ठंडी हवाएं चलने से दोपहर तक चूभती गर्मी गायब रही। बिहार से उत्तर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से उड़ीसा तक दो द्रोणिकाएं के मौजूद होने से आसमान में बादल नजर आए। काले बादल छाने से हवाओं का मिजाज भी नरम हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से दिन में तेज धूप पडऩे से लोग परेशान थे। 

हालांकि अब तक गुजरे नौतपा की हर शाम अंधड़ और तेज हवाएं चली। कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ बारिश भी हुई। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में सिस्टम के बने रहने से तापमान में गिरावट रहेगी। दिन में भीषण गर्मी लगभग गायब रहेगी, लेकिन लोगों को उमस से राहत नहीं मिलेगी। मानसून के आने से पूर्व नौतपा में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ती रही। इस साल की गर्मी का सीजन काफी छोटा रहा। मार्च और अप्रैल का महीना बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया। मई के पहले और दूसरे सप्ताह में काफी तेज गर्मी रही। नौतपा की शुरूआत होते ही तापमान 40-42 डिग्री तक ही स्थिर रहा।

बताया जा रहा है कि 15 जून तक मौसम का मिजाज उलटफेर भरा होने की संभावना है। इसके बाद मानसून के सक्रिय होने से गर्मी नदारद होगी। उधर मानसून के आने में देरी की संभावना से यह साफ है कि जून का पहला और दूसरा सप्ताह भीषण गर्मी के आगोश में रहेगा। खेतीहर वर्ग ने खेतों को दुरूस्त करने का काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बेमौसम बारिश होने से खेती की प्रारंभिक तैयारी को मदद मिलेगी। बहरहाल द्रोणिका के प्रभाव से बादलों की वजह से गर्मी का मिजाज हल्का हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news