राजनांदगांव

दुकानदार से एयरकंडीशन कर्मी बता 45 लाख की ठगी
30-May-2023 1:57 PM
दुकानदार से एयरकंडीशन कर्मी बता 45 लाख की ठगी

शहर के कसाईपारा के रहने वाले युवक से धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
एयरकंडीशन कर्मी बताकर शहर के कसाईपारा के रहने वाले एक एयरकंडीशनर रिपेयरिंग दुकान के संचालक से 45 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने मूलत: हैदराबाद के रहने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कसाईपारा के रहने वाले मोहम्मद रहबद से मो.सरफराज अहमद की जान-पहचान कुछ लोगों के जरिये हुई। खुद को एयरकंडीशन कंपनी का कर्मचारी बताकर सरफराज ने एयरकंडीशनर की सप्लाई के नाम पर 24 अक्टूबर 2022 से आज पर्यन्त अलग-अलग किस्तों में लगभग 45 लाख 20 हजार रुपए लिए। पीडि़त का स्थानीय अग्रसेन भवन के पास विक्की सेल्स एंड सर्विस सेंटर एसी रिपेयरिंग के नाम से दुकान है। आरोपी ने अलग-अलग लोगों के जरिये पीडि़त से एयरकंडीशनर सप्लाई के नाम पर गुजरे एक साल में 45 लाख रुपए लिए। खुद को जिंदल स्टील पावर लिमिटेड का कर्मी बताकर और विभिन्न एयरकंडीशनर कंपनियों का एजेंट स्वयं को प्रस्तुत करते हुए आरोपी ने दुकानदार से सौदा किया और 24 अक्टूबर 2022 से विभिन्न किस्तों में 45 लाख 20 हजार रुपए लिया। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग कंपनियों में एयरकंडीनर मशीन निर्माण हेतु पाटर््स के फोटोग्राफ्स और कंपनियों को लेनदेन संबंधी दस्तावेज भी दिखाए। भरोसा जीतकर आरोपी ने बेहद चालाकी के साथ छल प्रपंच करते हुए प्रार्थी के रकम को डकार लिया।  कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह ने 'छत्तीसगढ़’ को बताया कि जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी वर्तमान में दुर्ग में अस्थाई रूप से निवासरत है। जबकि वह मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news