राजनांदगांव

हरदी-सुरगी मार्ग जर्जर, क्षेत्र के लोग आंदोलन करने तैयार
30-May-2023 2:58 PM
हरदी-सुरगी मार्ग जर्जर, क्षेत्र के  लोग आंदोलन करने तैयार

जनप्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र हरदी से सुरगी रोड की स्थिति और जर्जर मार्ग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव की अगुवाई में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की।

महामंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि गत् दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरगी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रोड की घोषणा की थी। इस पर कलेक्टर ने अभी तक गंभीरता नहीं लिया। इस कारण जनमानस अब आंदोलन करने की तैयारी में है। जिसकी जिम्मेदारी कलेक्टर व पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई की होगी। उन्होंने कहा कि हरदी से सुरगी की ओर जाने वाले रोड में जगह-जगह गड्डे हो गए हैं। 

सडक़ से गिट्टियां उखड़ गई है। दो पहिया, चार पहिया समेत अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राहगीर दुर्घटना का शिकार होता है। इसके अलावा सडक़ से उठने वाली धूल के कारण लोग बीमारी से भी ग्रसित हो रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा गंभीर समस्या होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल होने तथा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है और क्षेत्र के लोग आंदोलन की तैयारी में है।

श्री वैष्णव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार समेत संबंधित अधिकारी इस क्षेत्र का दौरा नहीं किए हैं। वहीं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह छह मासी कुंभकरण नींद में है। क्षेत्र के विधायक होने के नाते इस ओर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा। ऐसे में विधायक को आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच दिल्लू साहू, सरपंच मुकेश साहू, सरपंच मोरध्वज साहू, सरपंच खेमदास साहू, सरपंच नेमदास साहू, सरपंच लोकेश, गंगवीर, वरुण तिवारी, मोतिम उइके, गंगा यादव सहित क्षेत्र लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news