रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। शेयर मार्केट में पैसा डबर करने का झांसा देकर एक शख्स से लाखों रूपए की ठगी हो गई। ट्रिपल एस कम्पनी के संचालक और मैनेजर के खिलाफ डीडी नगर पुलिस ने 420, 34 का अपराध दर्ज किया है।
मिनी स्टेडियम पदनाभमपुर, दुर्ग निवासी योगेश दत्त के साथ यह वाकया हुई। उसकी पिछले वर्ष ट्रिपल एस कम्पनी के मैनेजर प्रकाश साहू से मुलाकात हुई थी। उस समय प्रकाश ने अपनी कम्पनी के बारे में बताया था। और कहा कि वे शेयर मार्केट का काम कारते हैं। जहां बड़ी बड़ी कम्पनियों का शेयर खरीद कर मार्केट बढऩे पर डबल मुनाफे में बेचा जाता हैं।
योगेेश दत्त ने बताया कि प्रकाश ने अपनी कम्पनी में एक साल के लिए इन्वेस्ट करने पर दुगना पैसा दिलाने अपनी कम्पनी के संचालक अनिल नायक से बात करने सुंदर नगर स्थित अपने आफिस बुलाया। और स्कीम बताकर भरोसे में लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने 14 लाख रूपए को अपने खाते में जमा करवा लिया। जिसके बाद योगेश ने एक साल बीत जाने के बाद ट्रिपल एस कम्पनी में संपर्क कर शेयर की जानकारी मांगी। जिसपर अनिल नायक और प्रकाश साहू शेयर में गिरावट की बात कर टालमटोल करने लगे। इससे योगेश को पैसा के गबन होने की शक होने पर डीडीनगर थानो में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अनिल नायक और प्रकाश साहू के खिलाफ धारा 420, 34 का अपराध दर्ज आफिस में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं कम्पनी के अकाउंट और शेयर मार्केट के दस्तावेजों को जांच पड़ताल की जा रही है।