महासमुन्द

आज शाम तेज आंधी बारिश की संभावना
07-Jun-2023 4:31 PM
आज शाम तेज आंधी बारिश की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जून। अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी में बने प्रेशर की वजह से आगामी 24 घंटे में मौसम विभाग ने अंधड़ तथा बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बीते 20 दिनों से शहर सहित अंचल में 42 से 43 डिग्री तक तापमान जा पहुंचा था, कोई 2 दिनों से हल्की उमस का अहसास किया जा रहा है। इस बीच आज विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका विस्तारित है। फलस्वरूप प्रदेश में किसी भी जगह मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज आंधी और बारिश की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news