महासमुन्द

यादव समाज के लिए मोरधा में बनेगा सामुदायिक भवन
08-Jun-2023 5:27 PM
यादव समाज के लिए मोरधा में बनेगा सामुदायिक भवन

 संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 जून। ग्राम पंचायत मोरधा में यादव समाज के लिए तीन लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने यादव समाज के पदाधिकारियों की मांग पर भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

कल बुधवार को शेर सोसाइटी अध्यक्ष डॉ परमानंद साहू के नेतृत्व में यादव समाज के पदाधिकारी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान यादव समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि ग्राम पंचायत मोरधा में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग निवासरत है। यहां यादव समाज का भवन नहीं होने से सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने यहां सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर पुरूषोत्तम लाल यादव, अरूण यादव, गोपाल यादव, बोहरन यादव, सेवकराम यादव, नरेश यादव, मिलापराम यादव, राकेश यादव,डोमार यादव, राजू यादव, चरण यादव, मनीष यादव, रेखराम यादव, संतोष यादव, संतू यादव, सुरेंद्र यादव, दिनेश यादव, राजेंद्र यादव, बलराम यादव, नारायण यादव, डोमन यादव, रमेश यादव, दयालुराम यादव आदि ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news