बलौदा बाजार

संकेतक नहीं, सडक़ के किनारे नाली खोदकर छोड़ दिया, हो रहे हादसे
11-Jun-2023 4:38 PM
संकेतक नहीं, सडक़ के किनारे नाली खोदकर छोड़ दिया, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जून। बलौदाबाजार व्हाया लटुवा निपनिया मार्ग निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हंै। लटुवा जैसे व्यस्त यातायात वाले ग्राम में लापरवाही पूर्वक सडक़ के किनारे नाली खोदकर छोड़ दिया गया है। जहां किसी प्रकार का संकेतक भी नहीं लगा हुआ है।

ठेकेदार की इस तरह लापरवाही की वजह से दो-तीन दिनों पूर्व ग्राम खैरी निवासी एक व्यक्ति रात्रि के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। सिर में लगे संघातिक चोट की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यद्यपि परिजनों द्वारा दुर्घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। परंतु ग्राम के जनप्रतिनिधियों में ठेकेदार की लापरवाही से तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस सबके बावजूद आज भी सडक़ किनारे खुदाई स्थल पर किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया गया है।

विदित हो कि संबंधित कार्य के ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी राजपुर खजूरी आदि ग्राम में सीसी रोड निर्माण के दौरान संकेतक नहीं लगाया गया था। अचानक तेज रफ्तार आने वाले वाहन इस ऊंचे सीसी रोड में अचानक बम होकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।

ग्राम बिटकुली में ही वर्मा मेडिकल से आदित्य पंप तक सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान दो पहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ठेकेदार द्वारा सीसी रोड तो बना दिया गया था, किंतु वाहनों के चलने के लिए रैंप नहीं बनाया गया था। इस दौरान मोटरसाइकिल का पहिया सीसी रोड से टकराकर क्षतिग्रस्त गया था। वहीं एक ऑटो भी इसी वजह से पलट गया था।

ताजा मामला ग्राम लटुवा का है। जहां तीक्षण  मोड़ पर सडक़ के बिल्कुल किनारे नाली निर्माण हेतु गहरा गड्ढा कर दिया गया है। इस स्थान पर किसी प्रकार का संकेतक भी नहीं लगाया गया है। जिससे रात्रि के दौरान बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है।

 तीन-चार जून की दरमियानी रात बलौदा बाजार में ग्राम मोहतरा की ओर जा रहे दो युवक इस गड्ढे में बाइक सहित जाकर गिरे, जिससे बाइक चालक ग्राम खैरी के युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 इसके अलावा 6-7 जून को स्थल पर घटित एक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक भी नाली के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। लगातार हादसे होने के बावजूद भी एडीबी विभाग के अधिकारी अथवा संबंधित कार्य के ठेकेदार द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। यही नहीं ग्रामीणों की समझाइश के बावजूद आज तक सडक़ के किनारे खुदे हुए स्थल पर किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया गया है।

संकेतक लगाने का निर्देश दिया गया है

मामले के संबंध में सरपंच प्रतिनिधि दीपक साहू से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को बुलाकर नाली के किनारे संकेतक लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का हादसा घटित ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news